

गांधी नगर गुजरात के सुप्रसिद्ध साहित्यकार और सामाजिक कार्य कर डॉ गुलाब चंद पटेल जी द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय काव्य प्रेमी मंच तंजानिया गुजरात इकाई ग्रुप में आयोजित कार्यक्रम में विश्व भार से कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से रंग फैलाए
इस कार्यक्रम में सुन्दर संचालन गोधरा के श्रेष्ठ शिक्षक श्री धर्मेंश जोशी जी द्वारा किया गया
इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर डॉ भावना सावालिया द्वारा मधुर सरस्वती वंदना से किया गया
इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय काव्य प्रेमी मंच तंजानिया की अध्यक्षा सुश्री डॉ ममता सैनी तंजानिया ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए
इस कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ जनक मीना प्रमुख अतिथि के रूप में और प्रोफेसर डॉ घनश्याम भारती जी सागर गढ़ा कोलेज मध्य प्रदेश विशिष्ट अतिथि के रूप शामिल हुए थे, इन्होने डॉ गुलाब चंद पटेल जी के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की
निराला साहित्य अकादमी नागदा जंक्शन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश गम्भीरा साहित्यकार विशिष्ट अतिथि के रूप शामिल हुए थे और अपनी सुन्दर रचनाओ को प्रस्तुत किया गया था
इस कार्यक्रम में शामिल अबु धाबी के छोटू सिंह ने अपनी राजस्थान की भाषा में होली का गीत सुनाया
मुंबई से छगन लाल मुथा जी उपस्थित थे और बिहार मुजफ्फरनगर की रचना दर्शन की अध्यक्षा सुश्री रजनी प्रभा जी उपस्थित रही थी
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय काव्य प्रेमी मंच गुजरात के डॉ गुलाब चंद पटेल जी ने होली विषय में अपनी कविता प्रस्तुत किया गया था
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष खम्भोंलज साहित्य सेवा संस्था गुजरात के श्री शैलेष वाणी या जी ने होली का सुंदर गीत प्रस्तुत किया गया था
इस कार्यक्रम अंत में आभार व्यक्त प्रोफेसर डॉ भावना सावालिया जी ने किया गया था
डॉ गुलाब चंद पटेल अध्यक्ष अंतराष्ट्रीय काव्य प्रेमी मंच तंजानिया गुजरात इकाई