क्या सोचते हैं आप , ज़िंदगी नायाब हैं या आज़ाब ?
क्या सोचते हैं आप ,ज़िंदगी निकम्मी है या लाजवाब ?
क्या सोचते हैं आप , ज़िंदगी में किसी चीज़ का कोई हिसाब है या फिर सब कुछ है बेहिसाब ?
क्या सोचते हैं आप , ज़िंदगी में ज़्यादातर लोग होते हैं कामयाब या नाकामयाब ?
क्या सोचते हैं आप , क्या आजकल की ज़िंदगी भी एक सियासी दौर ही है , है एक इंकिलाब ?
क्या सोचते हैं आप ,ज़िंदगी एक खुली कहानी है या एक उलझी किताब ?
क्या सोचते हैं आप , ज़िंदगी में सिर्फ़ बुराईया ही हैं या फिर ये करती है बुराईयों को बेनक़ाब ?
क्या सोचते हैं आप , क्या ज़िंदगी में आपकी अहमियत सिर्फ़ तब तक ही है , जब तक आपके साथ है रुबाब और शबाब ?
क्या सोचते हैं आप , क्या ज़िंदगी में सिर्फ़ मौक़ापरस्त लोग ही सफल होते हैं या फिर नेक इंसानों को भी मिल पता है कोई ख़िताब ?
क्या सोचते हैं आप ,क्या ज़िंदगी में आज भी अदब ,तहदीब , मर्यादा जैसे अहसास आज भी ज़िंदा हैं , या फिर सब कुछ हो चुका है ख़राब ?
क्या सोचते हैं आप , क्या ज़िंदगी में कोई हक़ीक़त भी है , या फिर सब लोग तमाम उम्र देखते रहते हैं बस ख़्वाब ?
क्या सोचते हैं आप ,क्या ज़िंदगी सिर्फ़ अनगिनित सवाल ही करती रहती है या फिर उसके पास है इन सवालों के जवाब ?
क्या सोचते हैं आप , आजकल की ज़िंदगी में दोस्ती यारी का महत्व , या फिर हर रिश्ते में हर कोई ढूँढता है बस अपना लाभ ?
बहुत सोचा मैंने , मुझे इन सवालों का ना मिल पाया कोई जवाब , ये सब सवाल अब आपने भी तो पढ़ लिए हैं, अब आपके जवाबों का मुझे बेसब्री से इंतज़ार रहेगा जनाब !!
लेखक———निरेन कुमार सचदेवा।
Waiting eagerly for your response my dears !!
Posted inArticles