अमर शहीदों को मेरा सलाम-“निरेन कुमार सचदेवा”

दिया उनके नाम का भी रखना पूजा की थाली में, जिनकी साँसें थम गयीं भारत माँ की रखवाली में।
उनकी शहादत को करता हूँ मैं नमन , महज़ एक नहीं , हज़ारों बार।
उन शहीदों के प्रति है हर भारतवासी के दिल में है आभार, असीम आभार।
आज भी अनेकों सैनिक हैं हमारी सरहदों के प्रहरी , इनके दिलों में भारत माता के लिए प्रीत है गहरी ।
आँखें हो जातीं हैं नम , याद करता हूँ जब मैं इनका बलिदान , ये सब योद्धा हैं महान।
आसान नहीं है ऊँचे शिखरों की बर्फीली चोटियों पर लड़ना, लेकिन इन बहादुरों ने तो कभी सीखा ही नहीं है डरना।
अगर आज हम सुरक्षित हैं , तो ये सैनिक हैं वो कारण, यकीनन ये सब इंसान हैं असाधारण।
देशभक्ति इनके रोम रोम में है मौजूद , ये हैं इसलिए तो आज भी भारत देश का है वजूद।
देश के लिए ये दाव पर लगा देते हैं अपनी जान , हर भारतवासी के दिल में है इनके लिए अत्यधिक मान सम्मान।
किस वीरता से ये दुश्मन का करते हैं सामना, क्यूँकि इस देश को खुशहाल रखने की, इनके दिलों में है कामना।
धन्य है ये सैनिक , हमारे देश के हैं रखवाले , हैं हमारे रक्षक।
यारों , सच कहूँ तो ये चंद पंक्तियाँ लिखते लिखते , आँसू हैं बहने लगे, मैं हो गया हूँ भावुक।
लेखक——-निरेन कुमार सचदेवा।
We salute all our army’s men , real brave men .
We wholeheartedly salute all our soldiers.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *