
आहो भाग्य हमारे… आज (15/10/2023) दिल हर्षित है क्योंकि,मानवता अनुसंधान की राह में कार्यरत..मृदुभाषी,प्रसन्नचित,सौम्य स्वभाव के स्वामी..श्रद्धेय एवं सम्मानित साहित्यकार “आदरणीय श्री अभिषेक कुमार जी “,दिव्या प्रेरक कहानी एवं मानवता अनुसंधान केंद्र के संस्थापक के,पंजाब एवं हिमाचल दौरे के दौरान, लुधियाना,पंजाब में शुभ आगमन हुआ। इसी दौरान उन्होंने मुझ से रेलवे स्टेशन लुधियाना में मुलाकात की।उनका सानिध्य पा कर मन अभिभूत हो उठा। हमने कई पल साथ रहकर कुशल मंगल सांझा की एवं चाय की चुस्कियों का आनंद उठाया।अत्यंत अनुग्रह के बावजूद,वे अपने परिचित के आवास की ओर प्रस्थान कर गए।मेरे आग्रह पर उन्होंने मेरा आतित्थ स्वीकार किया,परंतु हिमाचल दौरे के बाद मेरे घर आने का कौल दिया।उनके मेरे घर आगमन का बेसब्री से इंतजार है… मां शारदे उनका मनोरथ एवं यात्रा सफल करें। 🙏🙏😊😊