इश्क़ अधूरा ही बेहतर है-“निरेन कुमार सचदेवा”

एक मेरे अज़ीज़ भाई ने ये एक बेहतरीन व्यंग कसा है ज़िंदगी पे , मैंने कुछ और पक्तियाँ जोड़ी हैं ।
एक अज़ीज़ ने लिखा , शरारतें करने को मन अभी भी करता है , पता नहीं बचपन ज़िंदा है या फिर इश्क़ अधूरा है ?
तो मैंने कहा , शायद दोनो बातें ही हैं जायज़ , बचपन को ज़िंदा रखना ही चाहिए , और इश्क़ क्या कभी होता पूरा है ?
उम्र बढ़ जाती है ,लेकिन मन तो बच्चा ही रहता है , इसका एक फ़ायदा भी है , क्यूँकि फिर इंसान सच्चा ही रहता है ।
अहसासे इश्क़ तो एक ऐसा जज़्बात है , जो है अनन्त , इश्क़ तो हर उम्र में ज़िंदा रहता है , वो बात दूसरी है कि कोई बन गया हो साधू या संत !
यारो मेरे , शैतानियाँ भी करना , शरारतें भी करना , जो सब को हँसाए और बहलाएँ ऐसी हरकतें भी करना ।
और सच पूछो तो इश्क़ के अधूरेपन में ही मज़ा है ,ख़लिश और कशिश जैसे अहसास तो फिर रहते हैं ज़िंदा , इश्क़ की अपनी ही है एक मुख़्तलिफ़ अदा ।
अफ़सोस ये कि बचपन के दिन कभी वापस नहीं आते , लेकिन उनकी यादों को हमेशा समेटे रखना , और जब भी चाहें , उनका मज़ा चखना ।
चाहिए ऐसा कि हों , कुछ ख़्वाहिशें अधूरी , कुछ तमन्नाएँ बाक़ी , कुछ इसी तरह जैसे कि शराब की तलब तो कभी भी पूरी नहीं होती , चाहे कितनी भी पिला दे साक़ी !
दिल पर हाथ रख कर बताओ , जब एक बार ये इश्क़ का नशा चढ़ जाए , तो क्या ये ख़ुमारी आपके साथ नहीं रहती बाक़ी की उम्र सारी ?
और जिसका बचपन है ज़िंदा , वो बाशिंदा है एक आज़ाद परिंदा ।
मैं तो यही चाहूँगा कि मेरा इश्क़ रहे अधूरा , लालसा बनी रहे , इच्छा बनी रहे ।
और ज़्यादा जीने की फिर चाह रहे , और महबूबा को हमेशा हमारी परवाह रहे ।
और जब तक जिऊँ , बचपन की यादों को संजोता रहूँ , चाहे कितनी भी उम्र हो जाए ।
आख़िरी वक़्त तक , बचपन के क़िस्सों को सुनाता रहूँ ,दोहराता रहूँ ।
ये नसीहत है मेरी यारो , अगर जवानी और ख़ून की रवानी को रखना है बरक़रार ।
तो रहने दो इश्क़ को अधूरा , अधूरे इश्क़ से टपकता है ज़्यादा प्यार ।
और बचपन को तमाम उम्र रखना ज़िंदा ,किसी भी उम्र में बचकानी हरकतें करना , दुनिया से ना डरना ।
बचपन को रख ज़िंदा , गर्व महसूस करना , और अपने किए पे कभी भी ना होना शर्मिन्दा।
लेखक——निरेन कुमार सचदेवा।
Always remain young at heart 💜, romance all your life , give lots of love ❤️, and surely in return you shall getter lots of love 💕 !!

1 Comment

  1. Ritu jha

    So behtarin 👌👌✍️✍️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *