
हमको जन्म देने वाले
ईश्वर -पिताजी ,
अपने बच्चों को
ईश्वर कहेंगे ।
खून को
पैसों में बदलकर ,
हमको शिक्षा देंगे ।
हृदय में कोमलता ,
मुहं में कठोरता,
क्यों ???
हमारा जीवन अच्छा
हो यही इच्छा !!!
मां की ममता -श्रेष्ठ है
अनावृत है ,
पापा का स्नेह -सर्वश्रेष्ठ है
जैसे, कठोर चट्टान
के नीचे बहता तरल है।
जो भी बोलो
जैसे भी बोलो
पिता बच्चों का
पहला नायक है
यह सच है !!!
हार को जीत में
बदलते वीर ,
बड़े-बड़े कष्टों को
हंसते हंसते
मिटाते शूरवीर।
हमारा
पालन करने
मौन रहकर
कष्ट करने वाले,
जीवन की अनेक बातें,
शिक्षित करने वाले
सच्चे गुरु
हमारे पिताजी।
ऐसे
पिता को
वन्दन करो
सभी आशिर्वाद
पाओ।।
लावण्या.एम
पिताजी -यह कविता बहुत अच्छी है
सुभकामनाऐं लावण्या जी
बहुत अच्छी कविता.. समझते में आसान.. आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं..
ये कविता बहुत सुंदर है, सुनकर खुशी होती है, जब सोचता हूं कि तुममें इतना टैलेंट है तो हैरान हो जाता हूं, बधाई हो लावण्या.
इस छोटी सी कविता में बहुत सारे अर्थ हैं. इस कविता को पढ़ते समय पढ़ने का आनंद आ रहा है
पिता के बिना हमारा जीवन कुछ भी नहीं है। यह कविता हमारी आत्मा और मन को दर्शाती है।
Very nice poem
पिता के बिना हमारा जीवन कुछ भी नहीं है। यह कविता हमारी आत्मा और मन को दर्शाती है।
सहज सरल शब्दों में पिता का महत्व, त्याग, प्रेम सब समझाया, पिताजी पर बहुत कम कविता लिखी गई है।आपकी कविता उनमें मिल का पत्थर है। शुभकामनाएं
यह कविता लिखकर आपने तो पिताजी के महत्व और सुंदरता का वर्णन बड़ी खूबसूरती से इस कविता के माध्यम से स्पष्ट किया है। यह पाठकों के मन को पढ़ते ही आकर्षित करके जगमगाता है।
भावों के मोती पिरोकर बनाई गई माला के जैसी है यह कविता;
आपको मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और आगे इसी तरह आगे बढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं भेजती हूं।
कितना सुंदर कविता, मां की ममता सब जानती है, मगर एक पिता का प्यार बहुत लोग महसूस नही करते ,उनके कठोरता भी एक तरह का प्यार, है । कितनी अच्छीlines है जी , लिजिए मेरी तरफ से यह तोहफा ❤️
बहुत अच्छा जी
बहुत बढ़िया, दिल को छू जाने वाली सरल और आसान भाषा में पिता की महत्व का सुंदर वर्णन किया है। और कविताएं लिखने के लिए आपको बधाई।
Very nice poem… Parents are our God’s gift and your poem enlightens their blessing in our life..
यह कविता बहुत सुंदर और आकर्षक है। मेरी तरफ आपको शुभ कामनाएं लावण्या जी।
No one can replace a father 🙏
यह कविता बहुत सुंदर और आकर्षक है। मेरी तरफ से आपको शुभ कामनाएं लावण्या जी।
Nice dear
Great lines, awesome 👏🏻👏🏻👏🏻
Great lines 👏🏻👏🏻👏🏻