
पिता प्रकाश है,पिता प्रभाकर है ,
खुशियो का सागर है,
पिता आशीष होता है,
वो हर पल साथ होता हैl
खुशी की क्यारी में पिता
फैला मधुमास होता हैl
खुले आकाश सा विस्तीर्ण,
बनकर फैल जाता है,
सिमट सा कोई कोना ,
जब नजदीक आता हैl
विपदा की परिस्थितियों में
पिता समाधान होता है,
पिता वारिधी होता है,
परिवार का सारथी होता हैl
जब आंसू पास आते हैं,
वह खुशी आलोक होता है,
तिमिर में प्रकाश बनाकर,
व्योम में फैल जाता है|
पिता प्रमोद ,पिता प्रभाकर है,
पिता हौसला है ,पिता शक्ति है,
पिता से पंखों में उड़ान है,
पिता हमारी पहचान है,
पिता से ही सम्मान है|
डॉO मीनू शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर
श्री माधव कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन एंड टेक्नोलॉजी हापुड़
पिताजी पर क्या लिखूं,,,शब्द ही नही है,,,
बेहद खूबसूरत रचना बिटिया शिखा गोस्वामी
अति सुन्दर अभि व्यक्ति
हृदय स्पर्शी कविता है ,अति उत्तम
आतिसुन्दर कविता
It’s awesome and heart touching
It’s wonderful and heart touching
It’s really wonderful
It’s vry heart touching
Uttam pangtiya
Heart touching poem
its heart touching poem. it’s tell us that our father is our strenght. its really so nice.




bahut khub











Your writing style is so unique and captivating






























♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️
It’s Really Heart Warming and Pleasent lines for father it’s simply awesome
Its awesome di…Bhut hi sundr lines hai…
It’s a real pearl for father in poem
beautiful
Wow,…very heart touching poem… beautiful
It’s awesome and heart touching
It’s awesome and heart touching
Heart touching poem♥️♥️♥️
It’s really awesome lines.