प्रेस विज्ञापन-“डॉ गुलाब चंद पटेल”

हिन्दी साहित्य अकादमी गांधी नगर और अखिल भारतीय हिन्दी संस्थान गुजरात अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय अंतरराज्यीय कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह ऊ मिया माता जी मंदिर गांधी नगर सेक्टर 12, बलराम भवन के करीब आयोजित कार्यक्रम में निश्शुल्क ज्ञान शाला के संचालक और शिक्षक, अध्यक्ष भारत माता अभिनंदन संगठन गुजरात, प्रसिद्ध साहित्यकार, समाज सेवी और पत्रकार श्री डॉ गुलाब चंद पटेल जी को मोती ओ की माला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर “काव्य भूषण” की मानद उपाधि से प्रोफेसर भगवानदास जैन प्रसिद्ध ग़ज़लकार के कर कमलों से सम्मानित किया गया है
इस कार्यक्रम का सुंदर संचालन प्रोफेसर डॉ भावना सावलिया मोड़ासा कवियित्री द्वारा किया गया था
इस कार्यक्रम डॉ कमलेश परमार डेप्युटी डायरेक्टर एकेडमिक गुजरात स्टेट ऑफ स्कूल बोर्ड ऑफ टेक्स्ट बुक गांधी नगर मुख्य अतिथि के रूप में, प्रसिद्ध ग़ज़लकार प्रोफेसर डॉ भगवानदास अहमदाबाद विशिष्ट अतिथि,डॉ चंद्र पाल कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में, सोमा भाई पटेल वरिष्ठ साहित्यकार गौजा रिया मेहसाणा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ भरत भाई पटेल सूरत विशिष्ट अतिथि के रूप में, विद्या नंद पांडेय कवि छंदकार विशिष्ट अतिथि के रूप में अहमदाबाद, डॉ गुलाब चंद पटेल कवि लेखक अनुवादक पत्रकार, व्यसन मुक्ति अभियान प्रणेता ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता अभियान और आत्म हत्या निवारण जागृति अभियान चलाने वाले समाज सेवी, निश्शुल्क ज्ञान शाला के संचालक और शिक्षक श्री डॉ गुलाब चंद पटेल, गांधी नगर साहित्य सेवा संस्थान गांधी नगर गुजरात के अध्यक्ष, भारत माता अभिनंदन संगठन गुजरात के अध्यक्ष श्री विशिष्ट अतिथि के रूप में, प्रोफेसर डॉ दक्षा बहन जोशी कवियित्री राजकोट विशिष्ट अतिथि के रूप में, श्री मुकेश व्यास संस्थापक समरस साहित्य संस्थान विशिष्ट अतिथि के रूप में,श्री हर्षवर्धन सेठ प्रमुख थियोंसोफि कल गुजरात अहमदाबाद, उनकी धर्म पत्नी, कांति भाई पटेल एडवोकेट, प्रोफेसर डॉ नरसिंह दास बनकर, रेखा बहन हरीश भाई रावल वर्षा बहन शिक्षिका चांद खेड़ा, हिन्दी साहित्यकार भवदीप पोकर राजकोट विशिष्ट अतिथि, राजीव पुष्प लाल वरिष्ठ पत्रकार एडिटर गुजराती न्यूज 18 और देवेन्द्र सिंह यादव प्रबंधक एवम मंत्री श्री, सरस्वती चंद्र आर्य हैलो गुजरात टीवी जर्नालिस्ट, लेखक, फिल्म मेकर अहमदाबाद उपस्थित रहे थे
इस कार्यक्रम में डॉ चंद्रपाल यादव अध्यक्ष अखिल भारतीय हिन्दी साहित्य संस्थान की पुस्तक “वो ज़माना और था” का विमोचन, और प्रोफेसर डॉ भावना सावलिया मोड़ासा की पुस्तक “लौट आ ओ प्रिये ” देशी गीत संग्रह का विमोचन किया गया था
इस कार्यक्रम में शामिल डॉ गुलाब चंद पटेल हिन्दी गुजराती साहित्यकार ने अपनी दो रचनाये प्रस्तुत किया गया था, प्रोफेसर डॉ भगवानदास जैन और डॉ चंद्र पाल यादव जी ने अपनी अपनी ग़ज़लें प्रस्तुत किया गया था
कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह का इस कार्यक्रम का अंत में आभार व्यक्त प्रोफेसर डॉ भावना सावलिया, उपाध्यक्ष अखिल भारतीय हिन्दी साहित्य संस्थान अहमदाबाद द्वारा किया गया था

डॉ गुलाब चंद पटेल
अध्यक्ष गांधी नगर साहित्य सेवा संस्थान चेरी ट्रेवल ट्रस्ट गांधी नगर

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *