
पैसा वो साबुन है जो आज के ज़माने में , हर तरह के दाग साफ़ कर देता है——
अफ़सोस ये कि रईसों के तो हर कोई सौ खून माफ़ कर देता है !
जिसके पास पैसा है, वह यकीनन बहुत ख़ुशक़िस्मत है, क्यूँकि पैसे में बहुत ताक़त है ।
इसीलिए तो पैसे से हर किसी को इश्क़ है , बेइन्तहा और बेपनाह मोहब्बत है।
रईस होना कोई ऐब नहीं, लेकिन ज़्यादातर रईस लोग बुरी आदतों के हो जाते हैं शिकार।
फिर वो ये सोचने लगते हैं कि तमाम दुनिया पर है उनका अधिकार।
अभिमानी हो जाते हैं , करने लगते हैं मामूली इंसानों पर वार।
ये फ़ितरत नहीं है ठीक , मेरे यारो, मेरे मेहरबानो , मेरे क़द्रदानो।
खुशनसीब हो आप , आप हो दौलतमंद, तो फैला के दिखाओ प्यार और प्रीत की सुगंध ।
अगर कर सको तो पूरी करो किसी ज़रूरतमंद की कोई हसरत।
शायद आपके कारण कोई बदनसीब बन पाये ख़ुशक़िस्मत ।
अगर आपके कारण किसी के होंठों पर आये हँसी, तो फिर आपको भी तो मिलेगी भरपूर ख़ुशी।
मेरे अज़ीज़ो, कर लो कितने भी उल्टे सीधे धन्धे , आख़िर तो चाहिए होंगे चार कन्धे।
सिकन्दर की भी जब मृत्यु हुई थी, तो उसके भी थे ख़ाली हाथ।
सिर्फ़ नेकनामी और अच्छे कर्म ही साथ जाएँगे, पैसा नहीं जाएगा आपके साथ !!!!
रईसों को मेरा है ये एक सुझाव, अपने स्वभाव में लाओ कुछ बदलाव।
बन कि दिखाओ दरियादिल इंसान, फिर यकीनन हरेक की नज़रों में तुम होगे महान——!!!
लेखक——निरेन कुमार सचदेवा।
Money 💰 can come and go , but humbleness and goodness are virtues which last forever, am I right my dears ?