
- आबादी और आर्थिक स्थिति में सम्बन्ध कैसे बैठाया जाएगा?
- जिन्होंने अच्छे नागरिक की तरह पिछले सभी सरकारों की बात को सही मानते हुए अपने परिवार में जनसंख्या पर कंट्रोल रखा, क्या उन्होंने कोई गलती की? क्या कम जनसंख्या होने के कारण उनकी भागीदारी कम कर दी जायेगी?
- संविधान में अगर पिछड़ों को आगे लाने के लिए रिजर्वेशन का प्रावधान है तब तो कम आबादी वाले को ज्यादा मदद की जरूरत है। क्या सरकार 2 से 4% वाले ब्राह्मणों और राजपूतों का ज्यादा ख़याल रखेगी या फिर 14% वाले यादवों का?
- अगर जाति के ही चश्मे से देखना है तो क्या सामाजिक कुरीति को और बल नहीं मिलेगा ?
- ऐसा कैसे हो सकता है कि बाकी जाति, चाहे वो पिछड़ी जाति के हों या आर्थिक रूप से संपन्न हों, उनकी जनसंख्या 2 से 4% के बीच में है जबकि यादवों की जनसंख्या 14% से भी ज्यादा है ?
बिहार में जातीय जनगणना से सम्बंधित मेरे कुछ प्रश्न:
जातिवादी शब्दों का प्रयोग करके बनने वाले गानों पर रोक लगना चाहिए। ऐसे पोस्टर जो देश को विभाजित करने की बात लिखते है या पोस्टर लगाते है, ऐसे शरारती लोगों पर कानून के अनुसार कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए|
विकास कुमार,पुणे