महत्व

किसी ने लिखा , ज़रूरत, शोहरत, विश्वास और रिश्ते , सभी एक काग़ज़ के ग़ुलाम हैं, जिसे हम पैसा कहते हैं , मैंने कुछ और पंक्तियाँ जोड़ी हैं ———————

विडम्बना ये है कि आजकल के modern world के तक़रीबन सभी इंसान ऐसा कहते हैं !
हूँ तो मैं भी एक तुच्छ , मामूली सा साधारण इंसान, लेकिन थोड़ा बहुत फ़र्क़ है मेरा सोचने का ढंग ।
काफ़ी हद तक हैरान हूँ देख ये modern world के अजीब ओ ग़रीब रंग !
ऐसा नहीं है कि मैं नहीं हूँ पैसा कमाने की भाग दौड़ में , लेकिन औरों की अपेक्षा कुछ कम हूँ इस की होड़ में ।
शुक्र है तेरा मालिक , कुछ चीज़ों को रखा है तूने पैसे की गिरफ़्त से आज़ाद, कई अहसासों में सुनाई देतीं हैं बिना पैसा ख़र्चे भी मधुर आहटें , और फिर छा जातीं हैं चेहरों पर मुस्कुराहटे ।
यक़ीनन पाक पवित्र रिश्ते तो नहीं हैं पैसे के ग़ुलाम , और जो लोग इस बात पर मेरे साथ इत्तेफ़ाक रखते हैं, उन्हें करता हूँ मैं सलाम ।
पैसा अहसासे प्यार को नहीं ख़रीद सकता, सिर्फ़ हवस ख़रीद सकता है, सच्चा प्यार पैसे की जगमगाहट पर नहीं है निर्भर , इसकी है अपनी एक अलग डगर ।
वो रिश्ते जो पैसे की बुनियाद पर टिके हैं , उन रिश्तों में नहीं है जागरूक क़रीबियाँ , बस हैं बदनसीबियाँ !
महलों में तो सिर्फ़ music system बजते हैं , लेकिन झोंपड़ियों और टूटे फूटे मकानों में माँ सुनातीं हैं बच्चों को लोरियाँ , जिन्हें सुन दिलों में होती है बारिकियाँ और नज़दीकियाँ।
दोस्तो अगर मेरी सोच ग़लत है तो मुझे सही मार्ग दिखाना , मेरे विचार में विश्वास नहीं है पैसे के आधीन ।
अगर कोई शकस सिर्फ़ पैसे की ख़ातिर रब पर विश्वास करता है तो ये है एक जुर्म संगीन !
पैसा शोहरत दिला सकता है , लेकिन चोर , बदमाश लोग भी तो होते हैं मशहूर, हालाँकि वो करते हैं पाप और ज़ुल्म भरपूर !
शोहरत और इज़्ज़त में फ़र्क़ है ज़मीन आसमान का , ख़रीदी नहीं सकती इज़्ज़त ,इज़्ज़त पाने के लिए चाहिए भक्ति और शक्ति ।
जिस्मानी ज़रूरतें पूरी कर सकता है पैसा लेकिन रुहानी नहीं , ये ज़िंदगी के कुछ पन्ने लिख सकता है लेकिन पूरी कहानी नहीं !
निस्सन्देह , इस पैसे रूपी काग़ज़ का नहीं है कोई तोड़ , ये जिस तरफ़ चाहे उस तरफ़ जिंदगानियों का रूख सकता है मोड़ ।
लेकिन इस काग़ज़ ने पूरा ज़ोर लगा कर देख लिया, लेकिन अदब ,तहज़ीब , ऐहतराम और नेकनामी ख़रीदेने में ये अभी तक नहीं हो पाया सफल , बहुत पैंतरे अपनाए इसने लेकिन अभी तक रहा विफल ।
है पैसे की अहमियत , लेकिन मासूमियत की नहीं होती है कोई क़ीमत !
अपनापन आज भी बिकाऊ नहीं है , आज भी आप नहीं ख़रीद सकते चाहत ।
पैसा ऐश ओ आराम साथ लाता है , लेकिन साथ लाता है परेशानियाँ भी ।
मुकम्मल ज़िंदगी जीने के लिए सिर्फ़ पैसा ही काफ़ी नहीं , चाहिए मौला की निगेहबानियाँ भी !
मैं इस कथन से , कि ख़ुशनुमा ज़िंदगी जीने के लिए सिर्फ़ पैसा काफ़ी है , इस बात से नहीं हूँ सहमत, एक भरपूर ख़ुशहाल ज़िंदगी जीने के लिए उस ऊपर वाले की रहमत !
आख़िर मैं एक अहम बात कहूँगा , उस भगवान ने बनाया है ये पैसा जो एक साधन है , एक सादा सरल जीवन बिताने के लिए, बस इतना है इसका महत्व।
इसे इतना ही ना पूजो कि उस विधाता से भी ज़्यादा बन जाए इसका अस्तित्व !!

निरेन सचदेवा

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *