यही है हमारी ज़िंदगी की कहानी-“निरेन कुमार सचदेवा”

फ़ितरत हमारी ऐसी है , कि नफ़रत करने वाले भी हम से प्यार करने लगते हैं।
आदत हमारी कुछ ऐसी है, कि बहुत लोग हम से प्यार करने का इज़हार करने लगते है।
क़िस्मत हमारी कुछ ऐसी है, कि आप जैसे हसीन लोग हमें मिलने लगते हैं।
हिम्मत हमारी कुछ ऐसी है कि, रेगिस्तान में हमारे होने से रंग बिरंगी फूल खिलने लगते हैं।
शोहरत हमारी कुछ ऐसी है कि सभी महानुभाव हमें अपना दोस्त समझने लगते हैं।
अदावत हमारी कुछ ऐसी है कि ना चाहने पर दुश्मन हम से डरने लगते हैं।
हिमाक़त हमारी कुछ ऐसी है कि ग़लतियाँ कर के भी हम वाह वाही बटोरने लगते हैं।
नसीहत हमारी कुछ ऐसी है कि लोग हमें अपना मसीहा मानने लगते हैं।
नीयत है हमारी पाक और पवित्र, इसीलिए अनेकों हैं हमारे मित्र।
हम जहां भी जाते हैं, वहीं पर फैला देते हैं ख़ुशियों का ख़ुशबू ऐ इत्र।
शराफ़त हमारी कुछ ऐसी है कि लोग देते हैं हमारी मिसाल ।
इंसानियत और मासूमियत है हम में , यही है हमारा ख़याल।
बुरे विचारों के विरोध में हम करते हैं बग़ावत——और अनुचित काम करने वालों को हम देते हैं शिकस्त , उन्हें करते हैं हम परास्त।
रोज़ करते हैं हम इबादत, नियमित रूप से करते हैं उस महा प्रभु की पूजा——उस ख़ुदा के सामने हर दिन हम शीश झुकाते हैं।
बस नेक कार्य कर , ज़रूरतमंदों की मदद कर , हम अपना जीवन बिताते हैं।
जीवन है हमारा सादा, और दुनिया को और ज़्यादा खुशहाल बनाना चाहते हैं , यही है हमारी इरादा——-!!!
लेखक——-निरेन कुमार सचदेवा
I believe in goodness 👍 , I believe in humbleness!!!

1 Comment

  1. Ritu jha

    Bhout bhout sunder 👌👌✍️✍️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *