
जीवन में फूल खिला है,
अवध में राम मिला है ।
राम मिला है श्याम मिला है,
जीवन में फूल खिला है ।।
जीवन का सहारा राम है,
मन मंदिर में सियाराम है ।
कण कण में भगवान हैं,
रोम-रोम में श्याम है ।।
जगत का पालनहार है,
सबके दिलों का प्यार है ।
जीवन का उपहार है,
अवध में सियाराम मिला है ।।
जग में भगवान बसे है ,
अवध में प्रभु राम मिला है ।
मन मंदिर में श्रीराम बसे है,
अयोध्या में राम मिला हैं ।
अशोक कुमार साहू
शासकीय प्राथमिक शाला तेंदुटोला