अवध में राम-“अशोक कुमार साहू”

जीवन में फूल खिला है,
अवध में राम मिला है ।
राम मिला है श्याम मिला है,
जीवन में फूल खिला है ।।

जीवन का सहारा राम है,
मन मंदिर में सियाराम है ।
कण कण में भगवान हैं,
रोम-रोम में श्याम है ।।

जगत का पालनहार है,
सबके दिलों का प्यार है ।
जीवन का उपहार है,
अवध में सियाराम मिला है ।।

जग में भगवान बसे है ,
अवध में प्रभु राम मिला है ।
मन मंदिर में श्रीराम बसे है,

अयोध्या में राम मिला हैं ।

अशोक कुमार साहू

शासकीय प्राथमिक शाला तेंदुटोला

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *