
सहजता – असहजता के रंग,
अंधेरा और प्रकाश के रंग,
उतार-चढ़ाव के रंग ,
कुछ सफेद कुछ लाल रंग,
कभी दिया कभी बाती के रंग,
प्रेमिल जीवनसाथी के रंग,
कहीं खट्टापन तो कभी मीठे रिश्तों के रंग,
नोकझोंक गुदगुदाते भावों के रंग,
माँ के स्नेहिल वात्सल्य का रंग,
पिता के अगाध विश्वास का रंग,
भाई-बहन के अटूट बंधन का रंग,
उत्सव, त्यौहारों में दमकते चेहरे का रंग,
बगियाँ सुसज्जित पुष्पों के रंग,
धूप-छांव के हसीन पलों के रंग,
बादल-बारिश के संगम का रंग,
बारिश में सुशोभित इन्दधनुषी रंग,
जैसा ही होता,
सबके जीवन का रंग ।
(स्वरचित)
प्रतिभा पाण्डेय “प्रति”
चेन्नई