उसके मुस्कुराने का असर हो रहा है हम पर-“निरेन कुमार सचदेवा”

तेरे मुस्कुराने का असर हो रहा है हमारी सेहत पर , लोग पूछ रहें हैं क्या नाम है दवा का ?
कुछ शर्मा कर , कुछ इतरा कर , नज़रें झुका कर , ज़ुबान को होंठों में दबा कर , हमने कहा , ये असर है वफ़ा का ।
काफ़ी बीमार थे हम , हकीम भी नाकामयाब साबित हुए थे , फ़ायदा हुआ हम को महबूब की दी हुई दुआ का ।
जब वो नासाज़ थे , तब हमारी हालात बहुत बिगड़ गयी थी , ये नतीजा था हमारी एक मामूली सी ख़ता का ।
लेकिन उनका लौट आना , हमें आग़ोश में ले लेना , ऐसा जादुई करिश्मा हो जाएगा , हम बिलकुल स्वस्थ और तंदुरुस्त हो गए , सब इतनी जल्दी ठीक हो जाएगा , यह हमको भी नहीं पता था ।
दौड़ते चले आए , फिर वो भी ना रह पाए ,असर भरपूर हुआ था उन पर हमारी सदा का।
और फिर वो वारी वारी जाने लगे हम पर , जान न्योछावर करने लगे हम पे , कहने लगे , कोई तोड़ नहीं है तुम्हारी इस अदा का ।
सावन की रिमझिम फुहारें , और वो हमारी ज़ुल्फ़ें सँवारें, हमें निहारें , अजीब बँध गया अब समा था ।
ज़रूरत से ज़्यादा सुकून था , क्यूँकि मौजूद इश्के जुनून था , ये उनका हमारे लिए मुआवज़ा था ।
उनकी हँसी , हमारी मस्ती , उनकी आहटें , हमारी मुस्कुराहटें अब ना थीं कोई रुकावटें , ज़िंदगी में आने लगा मज़ा था !!
लेखक———निरेन कुमार सचदेवा
Love 💕 is a perfect healer !!!

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *