गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएँ-“निरेन कुमार सचदेवा”

आज 26 जनवरी है , Republic day , गणतंत्र दिवस की आप सब को हार्दिक शुभ कामनाएँ, इस महान देश के नागरिक हैं सुरक्षित , हैं स्वतंत्र , भारत देश है एक महान प्रजातंत्र ।
आज मैं अपना ध्यान उन सैनानियों पर कर रहाँ हूँ केंद्रित , जो सरहदों पर डटे हैं , कैसा भी मौसम हो , ये कभी भी नहीं होते विचलित।
भारतीय सेना के सभी सैनानियों को मेरा कोटि कोटि प्रणाम , नतमस्तक होकर हज़ारों बार करता हूँ आपको सलाम ।
भीषण ठंड, बारिश , तूफ़ान इत्यादी , आप झेलते हैं मौसमों की बेतहाशा मार , क्यूँकि आपको भारतवर्ष की मिट्टी से अत्यधिक प्यार ।
आसान नहीं है Leh की बर्फ़ीली पहाड़ियों पर इतनी ठंड में ठिठुरना , और अपने देश की सुरक्षा करना ।
आज हम भारतवासी अपने अपने घरों में आराम की ज़िंदगी जीते हैं , इसका श्रेय जाता है हमारे सैनिकों को जो हैं हमारे रक्षक , और कई दुश्मन देश हम पर वार करते हैं बन के भक्षक ।
ऐसे बहुत से महान वीर योद्धा हैं जिन्होंने छोटी उम्र में ही देश की रक्षा करते हुए है जान गवाई , कभी भी नहीं भूल सकते हम इनकी शहादत , ये ना होते तो भारतवर्ष पर आ जाती क़यामत !
आफ़रीन हैं ये सैनिक , अड़े रहते हैं , डटे रहते हैं , कभी नहीं घबराते ।
और ये जब विजयी होकर घर लौटते हैं तो हम सब फूले नहीं समाते , इनकी उपलब्धियों को याद कर हैं इतराते ।
आँखें भर आती हैं , नम हो जाती हैं , जब मैं इन महान सैनिकों के बारे में सोचता हूँ , जिन्होंने युद्ध में गँवाई है अपनी जान , हम भारतवासी कभी भी नहीं भूल सकते इनका बलिदान ।
भारत देश के लिए ये लोग करते हैं कितना संघर्ष , जान तक लुटा देते हैं , इनको देश से है कितना लगाव , हम हैं इनके आभारी !
कृतज्ञ है इनकी भारत की जनता सारी !
हाथ जोड़ , विनम्र भाव से ईश्वर से मैं करता हूँ यही फ़रियाद , कि हे परमेश्वर , प्रतिकूल परिस्थितियों में तू इन वीरों का सहारा बनना , इन्हें रखना याद ।
मेरे देशवासियो , हिंदू , मुस्लिम , सिख , ईसाई , हम सब हैं इस महान देश के निवासी , गर्व से सर उठा कर कहो कि हम हैं भारतवासी !
हम सब को जी जान से परिश्रम कर , इस देश को लेकर जाना है प्रगति के पथ पर , उन्नति के पथ पर ।
बस आख़िर में मैं यही कहना चाहूँगा कि भारतवर्ष में रहे हमेशा शांति और अमन और ख़ुशहाल और सुखमय हो सब का जीवन ।
लेखक——-निरेन कुमार सचदेवा
Happy Republic day to all .
Remembering our soldiers on this great day

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *