
गुजरात की राजधानी गांधी नगर के सेक्टर 14 गांधी नगर मे अंबे माता जी मंदिर के प्रांगण में आज प्रभु श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में आदरणीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा होने के कारण सेक्टर 14 के सभी भाई बहन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए थे
इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी गांधी नगर शहर महा नगर के अध्यक्ष श्री रुचिर भट्ट महा मंत्री श्री कनु भाई देसाई, श्री नीलेश पटेल, वसाहत के महा मंत्री, वार्ड 6 के कारोबारी सदस्य, हिन्दी गुजराती साहित्यकार सामाजिक कार्य कर, निश्शुल्क ज्ञान शाला के संचालक और शिक्षक श्री डॉ गुलाब चंद पटेल जी, सामाजिक कार्य कर श्री महेंद्र भाई चौहान, निमेश चौ हान उपस्थित थे
इस कार्यक्रम में निश्शुल्क ज्ञान शाला के संचालक और शिक्षक श्री डॉ गुलाब चंद पटेल जी के साथ स्कूल के बच्चे उपस्थित थे इन्होंने राम धुन चलाई थी
बहनो द्वारा गरबा खेला गया था, श्रीमती उषा बहन चौ हान, नीमेष चौहान, महेंद्र भाई चौहान, विनोद वाघेला, निमिषा बहन और श्री प्रवीन भाई रामि ने कार्यक्रम की सफलता के लिए कड़ी मेहनत उठाई थी
डॉ गुलाब चंद पटेल जी ने कार्यक्रम का संचालन किया था
जय अंबाजी माता के ट्रस्टी ओ ने सम्पूर्ण सहयोग किया था महेंद्र भाई चौहान द्वारा प्रमुख श्री बीपीन सोलंकी और महा मंत्री श्री लेवा अमित जी को, अध्यक्ष श्री रुचिर भट्ट जी का डॉ गुलाब चंद पटेल जी का श्री राम जी की टोपी पहनाकर सन्मान किया गया था
इस कार्यक्रम में रुचिर भट्ट जी ने प्रवचन किया था और डॉ गुलाब चंद पटेल जी ने सेक्टर 14 के सभी भाई बहनो, बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया था
डॉ गुलाब चंद पटेल
महा मंत्री श्री
सेक्टर 14 वसाहत मंडल गांधी नगर गुजरात