

गुजरात प्रांतीय राष्ट्र भाषा प्रचार समिति द्वारा सन 2023 से 2024 की नई व्यवस्थापक समिति एवम कार्य समिति की बैठक में सम्मानित सदस्य के रूप में गांधी नगर गुजरात के भारत माता अभिनंदन संगठन गुजरात अध्यक्ष निश्शुल्क ज्ञान शाला के संचालक और शिक्षक, तथा आनंदालय शैक्षणिक मंच अहमदाबाद के साधक, सुप्रसिद्ध हिन्दी गुजराती साहित्यकार सामाजिक कार्य कर डॉ गुलाब चंद पटेल जी को सम्मानित सदस्य के रूप में सन 2023 से 2028 तक नियुक्ति की गई है
डॉ पटेल को मंत्री और संचालक गुजरात प्रांतीय राष्ट्र भाषा प्रचार समिति के आदरणीय श्री शरद जोशी जी और खम्भोंलज साहित्य सेवा संस्था आणंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शैलेष वाणी या जी द्वारा हार्दिक बधाई प्रदान किया गया है
डॉ गुलाब चंद
अध्यक्ष भारत माता अभिनंदन संगठन गुजरात निश्शुल्क ज्ञान शाला के संचालक और शिक्षक