
गुलाब के फ़ूलों से सुवास देती है हवा,
तुलसी के पत्ते से बनाई जाती है दवा
गुजरात में गाढ जंगल हे गिर सासन
पेड़ पौंधे लगाकर बचाई ये पर्यावरण
कमल के फूल दिखते हैं बहुत ही सुन्दर
खिलते हैं वो हमेशा कीचड़ के अंदर
बबूल की लकड़ी से बनते हैं हल
बहुत ही मीठा होता है आम का फल
रात में महकते है फूल रात रानी
पौंधे खिंच लाते हैं बादल के साथ पानी
प्रभु की मूर्ति को पहनाते है फूल माला
कन्या डालती है पति के गले में फूल माला
बांस का पेड़ होता है बहुत लंबा
जेसे खड़ा सफेद बिजली का खंभा
बरगद के पेड़ होते हैं बहुत ही भारी
हल्दी, अदरक हे शरीर के लिए गुणकारी
पीपल के पेड़ की, की जाती है पूजा
आम का फल है सभी फल का राजा
पेड़ों मे पूजनीय हैं वृक्ष चन्दन
कवि गुलाब चंद करते हैं उसे वंदन
डॉ गुलाब चंद पटेल
कवि लेखक अनुवादक
नशा मुक्ति अभियान प्रणेता
ब्रेसट कैंसर अवेर्नेस प्रोग्राम आयोजक
Mo 09904480753