
चेहरा ख़ामोश रह कर भी हर बात बता देता है , चेहरा अच्छे बुरे हालात बता देता है , कोई लाख हुपाए ख़ुद को , कपड़ों में लहज़ा उसकी औक़ात बता देता है ।
लब हिलें ना हिलें , फिर भी दिखते हैं चेहरे के हाव भाव , आपके इस अन्दाज़ को कोई भी नहीं कर सकता नज़रंदाज ।
माथे पर अगर हैं त्युरियाँ , तो यक़ीनन आप हैं नाराज़ और नासाज़ ।
अगर आप ख़ुश हैं तो आपके गालों पर दिखती है एक अजीब ओ ग़रीब लालिमा , दिखती है गरिमा ।
अगर मन दुखी है तो चेहरे पर दिखती है शिकन , दिल की मायूस धड़कनें अपनी ही तरह से बयान कर देतीं हैं अहसासे तड़पन ।
चेहरा इतना पारदर्शी है कि देख चेहरे के हालात , इंसान जान सकता है पूरे मालूमात।
मायूसी है अगर चेहरे पे , शायद आज महबूबा से नहीं हो पायी है मुलाक़ात ।
आज शायद जानेनशीन से नहीं हो पायी है रूबरू बात ।
आँख से बहते आँसू भी एक अजब तरह से दर्शाते हैं आपके जज़्बात ।
लेकिन ऐतियात रखना , आँसू ख़ुशी में बहते हैं और गमी में भी ।
लेकिन फ़र्क़ है यक़ीनन , ख़ुशी में खिली खिली होंगी निगाहें , और गमी में बुझी बुझी होंगी निगाहें ।
Branded क़ीमती कपड़े पहने हैं , तो निश्चित उत्तम होगा आपका रहन सहन ।
लेकिन सिर्फ़ branded कपड़े पहनना काफ़ी नहीं , जिसकी भी जेब में नोट हैं , वो ऐसे कपड़े सकता है पहन ।
लेकिन सवाल ये है कि क्या पाक और पवित्र है आपका दिल , आपका मन ?
Branded कपड़े तो आपने पहने हैं , क्या फिर भी ग़रीबों की दुनिया में बसते हैं आपके भाई बहन ?
क्या branded कपड़े पहन कर भी आप किसी जरूरतमंद इंसान का थामते हैं हाथ , क्या दो क़दम चलते हैं आप उसके साथ ?
अगर आप ऐसा करते हो तो आप हो एक नेक इंसान , आप हो कर्मयोगी , आप निस्सन्देह हो महान !
इंसान की औक़ात महज़ branded कपड़े पहनने से नहीं बनती , इंसान की पहचान बनती है कुछ अच्छे कर्म कर, कुछ पुण्य , कुछ धर्म कर ।
तो मेरे अज़ीज़ो, सार और निष्कर्ष यही है बात का, आपका व्यवहार ही असली प्रमाण है आपकी जात का ।
आपका चेहरा एक दर्पण है , आपकी अन्तरात्मा में क्या चल रहा है , ये वो दर्शाता है ।
आप लाख छुपाने चाहें अपने जज़्बात और अहसास , आपका चेहरा आपके ना चाहने पर भी सब दिखा जाता है ।
आज याद आ रहा है वो मशहूर पुराना गीत , लाख छुपाओ छुप ना सकेगा राज़ इतना गहरा , दिल की बात बात देता है असली नक़ली चेहरा !
कवि——-निरेन कुमार सचदेवा।
Whether you agree or not , your face is a mirror and it truly reflects your inner feelings !!