ज़्यादातर शेर ओ शायरी का मुद्दा है प्यार , इश्क़ और मोहब्बत-“निरेन कुमार सचदेवा”

शेर ओ शायरी से से अगर , प्यार मोहब्बत , ये दो शब्द निकाल दो तो बाक़ी सब शब्द हो जाते हैं बेकार , अहसासे प्यार मोहब्बत के आधीन है ये सारा संसार ।
जो हम शेर ओ शायरी का मज़ा उठाते हैं , बार बार पढ़ कर मन बहलाते हैं ।
सोचो तो इस ख़ुशी की बुनियाद है प्यार मोहब्बत, क्यूँकि तक़रीबन हर शायरी में ज़िक्र होता है प्यार मोहब्बत का , ज़िक्र होता है हसरत का , चाहत का ।
ये अहसास , ये प्यार मोहब्बत के जज़्बात , बहुत ज़रूरी हैं ज़िंदगी ख़ुशहाल बनाने के लिए , ज़िंदगी में धमाल मचाने के लिए !
कितने लोगों से इंसान करता है प्यार , सगे सम्बन्धियों से , रिश्तेदारों से , और जान से भी प्यारे यारों से ।
और इसी प्यार का उल्लेख किया जाता है जब कोई लिखता है शेर ओ शायरी , प्यार मोहब्बत के बारे में लिखने से आ जाती है शायरी में माहिरी ।
शुक्रिया है तेरे मेरे खुदा , तूने ही दीं हैं हमें प्यार मोहब्बत जैसी नियामतें , ये हैं ज़िंदगी में , तो ज़िंदगी में हैं सौग़ातें ही सौग़ातें ।
प्यार मोहब्बत के बिना जीवन है बेमतलब ये अहसास ही हैं जीने का सबब ।
हर शायर के दिल ओ दिमाग़ पर हमेशा छाई रहती है प्यार मोहब्बत की ख़ुमारी , प्यार मोहब्बत का जुनून ।
शायर लोग तो अपनी ही एक अलग दुनिया में बसते हैं , एक ऐसी दुनिया जहाँ ये अहसास राज करते हैं , जहाँ प्यार मोहब्बत को नज़र में रख कर ही लिखे जाते हैं सब क़ायदे क़ानून ।
तो मेरे अज़ीज़ो , इन ख़ूबसूरत अहसासों को कभी भी ना करना नज़रंदाज , मुकम्मल होती है वोही ज़िंदगी जिसमें इन अहसासों का होता है आग़ाज़ !
लेखक——निरेन कुमार सचदेवा
Most of the famous lyrics are based on the emotion of love 💕!
Am I right friends ?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *