डॉ. चौधरी को अखिल भारतीय हिंदी साहित्य सम्मेलन गाजियाबाद में संत कबीर सम्मान से सम्मानित हुए ।।

अखिल भारतीय हिन्दी साहित्य सम्मेलन गाजियाबाद(उ.प्र.) में आयोजित 31वाँ राष्ट्रस्तरीय नामित सम्मान समारोह में राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी को संत श्री कबीरदास साहित्य सम्मान डॉ हरिसिंह पाल महामंत्री नागरी लिपि परिषद नई दिल्ली एवं डॉ राममनोहर यादव तथा हिन्दी विकास संगठन गाजियाबाद के संयोजक श्री उमाशंकर मिश्र द्वारा सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।। डॉ चौधरी के राष्ट्रीय शिक्षा नीति और मातृभाषा में शिक्षा पर पत्र का वाचन राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की राष्ट्रीय सचिव डॉ रश्मि मिश्र ने किया हैं।।
यह जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुंदरलाल जोशी सूरज ने देते हुए बताया कि डॉ. प्रभु चौधरी ने संस्था के द्वारा पूरे देश में संत कबीरदास जी के संदर्भ में राष्ट्रीय संगोष्ठी, विशेषांक प्रकाशन एवं सम्मान समारोह द्वारा प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण कार्य किया है। संत कबीरदास जी के दोहो एवं साहित्य को जन-जन तक पहुंचाने कबीर के प्रवाह को बढ़ावा देने वाले सकारात्मक, संतुलित एवं संस्कारो को समृद्धि को और ले जाने वाले लेखन के लिये साहित्यकारो को सम्मान प्रदान किया जाता है।
डॉ. चौधरी हिन्दी एवं भारतीय भाषाओं की प्रगति के लिये आलेख लेखन एवं विभिन्न संचेतना महोत्सव एवं विविध सम्मान समारोह भारत के प्रमुख शहरो में आयोजित कर चुके है।
डॉ. चौधरी को संत श्री कबीरदास साहित्य सम्मान में राष्ट्रस्तरीय सम्मान से सम्मानित होने पर डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, ब्रजकिशोर शर्मा, डॉ. शहाबुद्दीन शेख, सुवर्णा जाधव, हरेराम वाजपेयी, डॉ. अशोक कुमार भार्गव, डॉ. हरिसिंह पाल, यशवंत भंडारी, विमलकुमार जैन, डॉ. शिवा लोहारिया, डॉ. रश्मि चौबे, डॉ. रेनू सिरोया, डॉ. शहेनाज शेख, डॉ. संगीता पाल, डॉ. भावनासिंह मेरठी, डॉ. अनीता गौतम, अविनाश शर्मा, पदमचंद जैन, डॉ. मुक्ता कौशिक, शशि त्यागी, डॉ. प्रिया मयेकर, डॉ. मुक्ति शर्मा, डॉ. अरूणा सराफ, शैली भागवत, डॉ. कृष्णा जोशी, संगीता केसवानी, प्रगति बैरागी, डॉ. लक्ष्मीनारायण सत्यार्थी, हरचरणसिंह चावला, राजेन्द्र कांठेड, श्रुति सिन्हा, सरस्वती धनेश्वरी, किरण पोरवाल, शिल्पा गुप्ता, प्रभा बैरागी आदि ने बधाई एवं शुभकामनाए प्रदान की।

दिनांक 15/10/2023 सुंदरलाल जोशी सूरज
राष्ट्रीय प्रवक्ता

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *