
साहित्यिक शैक्षणिक मंच भावनगर के निवृत प्रिन्सिपल तखूं भाई सांड सुर के मार्गदर्शन द्वारा निर्देशित “दश बारा चुटकी में पारा” कार्यक्रम कक्षा दश और बारह वी कक्षा के छात्रों के लिए मोटिवेशन स्पीच, परिक्षा देते समय क्या ध्यान में रखना चाहिए उस का मार्गदर्शन गांधी नगर गुजरात के निश्शुल्क ज्ञान शाला के संचालक और शिक्षक श्री डॉ गुलाब चंद पटेल जी ने सेक्टर 16 गांधी नगर मे दिया गया
15 से 29 साल के युवा परिक्षा मे फैल होने के डर से आत्म हत्या कर लेते हैं उसके बारे में डॉ पटेल ने विद्यार्थियों को उपाय बताया
डॉ पटेल शैक्षणिक साहित्यिक मंच के साथ अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, गांधी नगर शहर की सभी स्कूल में डॉ पटेल छात्रों को अपना मार्गदर्शन देंगे
डॉ पटेल सामाजिक कार्य कर नशा मुक्ति अभियान और आत्म हत्या निवारण जागृति अभियान, महिला ओ के लिए ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता अभियान चलाने के लिए रेस ईन रैन ट्रस्ट से जुड़े हुए हैं
डॉ पटेल को स्कूल सुपरवाइजर झाला जी ने कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अपना सम्पूर्ण योगदान दिया है. डॉ पटेल को सुनकर उन्होंने डॉ पटेल जी की कार्य की सराहना की गई थी.
डॉ गुलाब चंद पटेल
संचालक और शिक्षक श्री
भारत माता अभिनंदन संगठन गुजरात
निश्शुल्क ज्ञान शाला