पिता हैं व मेरे

परिवार की शान हैं व
मेरी जिंदगी के भगवान
पिता हैं व मेरे
मुझ पर है उनका बड़ा एहसान।

मेरा स्वाभिमान हैं व
परिवार के लिए आसमान
पिता हैं व मेरे
उन्ही से है शुरू मेरी पहचान।

मेरी ताकत हैं व
अपनों के लिए अच्छा इन्सान
पिता हैं व मेरे
उनके मन में कई दर्द है दफन।

मेरी अनुशासन हैं व
सपनों को पूरा करने में लगने- वाली जान
पिता हैं व मेरे
मेरे लिए सबसे बड़ा
उनका सम्मान ।

मेरी दिल की धड़कन हैं व
संतान के लिए देते हैं प्राण कुर्बान
पिता हैं व मेरे
ईश्वर का सबसे बड़ा वरदान।

मेरी संस्कार हैं व
मेरी जिंदगी की मुस्कान
पिता हैं व मेरे
मुश्किल है जीना
उनके बिना जीवन।

मेरी संयम हैं व
परिवार के लिए रोज देते हैं इम्तिहान
पिता हैं व मेरे
खुद को छोड़ रखते हैं
सबका ध्यान।

मेरी अस्तित्व हैं व
उन्ही से जुड़ा है मेरा बचपन
पिता हैं व मेरे
उनके चरणों में कोटि कोटि नमन।

रंजु हरिचंदन
हिन्दी शिक्षिका
खोरधा,ओडिशा

18 Comments

  1. रंजु हरिचंदन

    पिता स्वर्ग पिता धर्म पिता ही परम तप
    पितरि प्रीतिमा पन्ने प्रियंते सर्व देवता।

  2. Swarnaprava Biswal

    Awesome…. Really heart touching…

  3. Sunita smriti sarswat

    हृदय को छू लेने वाली पंक्तियाँ है एक एक शब्द मोतियो कि तरह है बहुत सुन्दर रचना

  4. Gitanjali Samal

    Wow , Bahat khub ese hin likhte rahiye aur aage badhiye ….. Papa ke bare me Jo app likhe ho wo Dil ko chhu gaya … Ranju mam

  5. Rojalin panda.

    वास्तव में पिता क्या है इस कविता में देखने को मिलती है यह कविता बहुत ही सुंदर है 👍। मन को छू जाने वाली कविता है 😊🍂।
    इस कविता में पिताजी का अपना संतान से प्यार संपर्क समझता है, 🫂🤝 ❤️। इस कविता से शिक्षा मिलती है कि हर संपर्क को जोड़ना चाहिए🥰। वह माता-पिता का संपर्क हो या फिर भाई और बहन का संपर्क हो😌 इस संपर्क से हर व्यक्ति🫂 अपना संपर्क को मजबूत👫 करना चाहिए यहीए ☺️। यही शिक्षा मिलती है इस कविता में 🫂🍂❤️🥰👫 । मैं अंत में यह कहता हूं कि हम सबको संपर्क के एकत्रित धागा 😊 में जुड़ रहनाचाहिए और सभी को प्यार बांटना चाहिए 👍👍❤️।

  6. Barsha Das

    अपूर्व,अति उत्तम तथा हृदयस्पर्शी 🙂😔😊

  7. Narmada

    सुंदर अभिव्यक्ति

  8. Asima Ipsita

    बहुत ही सुन्दर कविता है 👏👏

  9. Dr Janki Jha

    वाह बहुत ही सुंदर रचना। पिता और पुत्री का सुंदर संबंध और प्रेम के दर्शन हुए।

  10. Aakash. Debata

    यह कविता एक सुंदर कविता है यह कवितासे हमयहां सीखते हैं कि तभी इंसान को एकत्रित धागा में बंद रखना चाहिए वास्तविक वास्तविकता में कहे तो एक पिता को उनके संतान को आदर करना चाहिए यह कविता के माध्यम से एक पिता और पुत्र के संपर्क तथा भाई और बहन के संपर्क को एकत्रित करता है👍👍👍✍️😍

  11. Prem

    अति सुन्दर कविता

  12. Ashok Kumar Gajendra

    Bahat achha laga. Dhanyawad.

  13. लक्ष्मीप्रिया हरिचंदन

    अति उत्तम है

  14. subhasmitasahu103@gmail.com

    बहुत सुंदर रचना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *