
परिवार की शान हैं व
मेरी जिंदगी के भगवान
पिता हैं व मेरे
मुझ पर है उनका बड़ा एहसान।
मेरा स्वाभिमान हैं व
परिवार के लिए आसमान
पिता हैं व मेरे
उन्ही से है शुरू मेरी पहचान।
मेरी ताकत हैं व
अपनों के लिए अच्छा इन्सान
पिता हैं व मेरे
उनके मन में कई दर्द है दफन।
मेरी अनुशासन हैं व
सपनों को पूरा करने में लगने- वाली जान
पिता हैं व मेरे
मेरे लिए सबसे बड़ा
उनका सम्मान ।
मेरी दिल की धड़कन हैं व
संतान के लिए देते हैं प्राण कुर्बान
पिता हैं व मेरे
ईश्वर का सबसे बड़ा वरदान।
मेरी संस्कार हैं व
मेरी जिंदगी की मुस्कान
पिता हैं व मेरे
मुश्किल है जीना
उनके बिना जीवन।
मेरी संयम हैं व
परिवार के लिए रोज देते हैं इम्तिहान
पिता हैं व मेरे
खुद को छोड़ रखते हैं
सबका ध्यान।
मेरी अस्तित्व हैं व
उन्ही से जुड़ा है मेरा बचपन
पिता हैं व मेरे
उनके चरणों में कोटि कोटि नमन।
रंजु हरिचंदन
हिन्दी शिक्षिका
खोरधा,ओडिशा
पिता स्वर्ग पिता धर्म पिता ही परम तप
पितरि प्रीतिमा पन्ने प्रियंते सर्व देवता।
Very nice kavita
Awesome…. Really heart touching…
हृदय को छू लेने वाली पंक्तियाँ है एक एक शब्द मोतियो कि तरह है बहुत सुन्दर रचना
Wow , Bahat khub ese hin likhte rahiye aur aage badhiye ….. Papa ke bare me Jo app likhe ho wo Dil ko chhu gaya … Ranju mam
Wow bahat khub likhe ho Ranju mam
वास्तव में पिता क्या है इस कविता में देखने को मिलती है यह कविता बहुत ही सुंदर है 👍। मन को छू जाने वाली कविता है 😊🍂।
इस कविता में पिताजी का अपना संतान से प्यार संपर्क समझता है, 🫂🤝 ❤️। इस कविता से शिक्षा मिलती है कि हर संपर्क को जोड़ना चाहिए🥰। वह माता-पिता का संपर्क हो या फिर भाई और बहन का संपर्क हो😌 इस संपर्क से हर व्यक्ति🫂 अपना संपर्क को मजबूत👫 करना चाहिए यहीए ☺️। यही शिक्षा मिलती है इस कविता में 🫂🍂❤️🥰👫 । मैं अंत में यह कहता हूं कि हम सबको संपर्क के एकत्रित धागा 😊 में जुड़ रहनाचाहिए और सभी को प्यार बांटना चाहिए 👍👍❤️।
Good 👍
अपूर्व,अति उत्तम तथा हृदयस्पर्शी 🙂😔😊
सुंदर अभिव्यक्ति
बहुत ही सुन्दर कविता है 👏👏
वाह बहुत ही सुंदर रचना। पिता और पुत्री का सुंदर संबंध और प्रेम के दर्शन हुए।
यह कविता एक सुंदर कविता है यह कवितासे हमयहां सीखते हैं कि तभी इंसान को एकत्रित धागा में बंद रखना चाहिए वास्तविक वास्तविकता में कहे तो एक पिता को उनके संतान को आदर करना चाहिए यह कविता के माध्यम से एक पिता और पुत्र के संपर्क तथा भाई और बहन के संपर्क को एकत्रित करता है👍👍👍✍️😍
अति सुन्दर कविता
Bahat achha laga. Dhanyawad.
अति उत्तम है
Apne to kamal kar diya
बहुत सुंदर रचना है।