
महाशिवरात्रि की आप सब को हज़ारों शुभकामनाएँ , बनो भगवान शिव जैसे निडर , और पाक और पवित्र रखो अपनी भावनाएँ ।
इस पावन अवसर पर करो ये प्रण , नफ़रत ,लालच जैसे अहसासों को नष्ट कर दोगे , और प्रेम , प्यार और मोहब्बत , इन अहसासों से भरपूर रखोगे अपना जीवन !
क्या प्राप्त होता है आख़िर करके द्वेष , सिर्फ़ पीड़ा , प्यार जैसे नायाब जज़्बात को करने दो अपने दिलों में प्रवेश !
बनो प्रभु शिव जैसे बुद्धिमान , हिम्मतवर और ताक़तवर , और प्रतिदिन नतमस्तक होकर ईश्वर के समक्ष झुकाओ अपना सर ।
भगवान शिव से सच्चे दिल से माँगो , तो यक़ीनन पूरी होगी आपकी हर अभिलाषा , जीवन में होगी आशा ही आशा !
मैं तो शिव भक्त हूँ , और निस दिन करता हूँ प्राथरना , करता हूँ साधना , हे शिव भगवान , मैं अच्छे नेक कार्य करूँ , यही है मेरी कामना !
एक बार फिर से , महा शिवरात्रि की देता हूँ आप सब को बधाई , प्रभु पर भरोसा रखो , विश्वास रखी , वो ही हमारी देखभाल करेगा , आख़िर उसने ही तो है ये दुनिया बनाई , ये सृष्टि रचाई !
हे परम पिता परमेश्वर , हम रोज़ करेंगे तेरी इबादत , रोज़ करेंगे पूजा , और वो भी सच्चे मन से , मालिक , बस हाथ जोड़ इतनी इलतजा है ये तुझ से , कि तू मंगल रखना हर प्राणी के जीवन में !
कवि——-निरेन कुमार सचदेवा।
Happy Shivratri to all , always have faith in the Lord !!