मुस्कुराने में कोई पैसे नहीं लगते, हमेशा मुस्कुराते रहें-“निरेन कुमार सचदेवा”

दुनिया का सब से लम्बा और प्यारा इंग्लिश अल्फ़ाज़ है “smiles”…………
क्यूँकि पहले “s” से लेकर दूसरे “s” तक पहुँचने में “mile” लग जाता है……….
और ये लफ़्ज़ हमें दिल ओ जान से भाता है, इस लफ़्ज़ का हम बाशिन्दों से एक बहुत करीबी रिश्ता नाता है।
आपने सुना ही होगा कि Egypt की ज़िंदगानी है River Nile, इसी तरह से हम इन्सानों की ज़िंदगानी है ये Smile!
इस Smile शब्द में छिपा है शब्द Mile, शायद इसीलिए कि मीलों मीलों तक Smile की हो हुकूमत।
फिर निस्सन्देह जिंदगानियाँ बन जाएँगी बहुत ख़ूबसूरत।
Smile है ईश्वर का वरदान और keep smiling , ये है परम पिता परमेश्वर का फ़रमान।
तो उस रचेता की इस पेशकश को आप कभी भी ना करना नज़रंदाज़।
Smile रखना लबों पे तो निश्चित है कि आपकी ज़िंदगानियों में ख़ुशियों का होगा आग़ाज़।
फिर ऊँचे आसमानों में उड़ना लगा के ज़िंदादिली के परवाज़।
इन नीले आसमानों में आपको सुनाई देंगे प्रेम प्रीत की सदाओं के साज़।
तब आपके चेहरे पर इतना सुरूर होगा कि आप चाह कर भी इस बात को ना रख सकेंगे एक राज़।
तो मेरे अज़ीज़ो, मेरे मेहेरबानो, Smile 😀 and 😂 laugh incessantly and constantly!
कुछ इस तरह कि आपके लबों को हँसने मुस्कुराने की आदत पड़ जाए, फिर आप करते रहेंगे Smile 😊 permanently!
अच्छी फ़ितरत है ये , हमेशा हँसते रहने की, हर बात हँसते होंठों से कहने की!
लेखक——निरेन कुमार सचदेवा
Let’s all get addicted to this habit of smiling ☺️ all the time.

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *