
अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार पारित और उपाध्यक्ष श्री डॉ मलकप्पा अलियास महेश जी द्वारा विश्व हिंदी दिवस पर ऑन लाइन संगोष्ठी हिन्दी का वैश्विक स्वरुप के लिए आयोजित किया गया था जिसमें गांधी नगर के सुप्रसिद्ध साहित्यकार और सामाजिक कार्य कर, गांधी नगर साहित्य सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री डॉ गुलाब चंद पटेल जी ने वक्ता के रूप में हिस्सा लेकर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया गया था, गुजरात से दूसरे वक्ता श्री शैलेष प्रजापति जी उपस्थित थे इन्होंने भी अपना वक्तव्य विश्व हिंदी दिवस पर प्रस्तुत किया गया था
डॉ गुलाब चंद पटेल जी को अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद कर्नाटक इकाई की ओर से “विश्व हिंदी सेवी सम्मान – 2024 से सम्मानित किया गया था. इस कार्यक्रम में कुल मिलाकर दश वक्ताओं ने हिस्सा लिया गया था. डॉ पटेल ने अंत में अपनी कविता हिन्दी माथे की बिंदी प्रस्तुत किया गया था
डॉ पटेल को राष्ट्रीय अध्यक्ष खम्भों लज साहित्य सेवा संस्था आणंद के श्री शैलेष वाणीया जी ने हार्दिक अभिनंदन प्रदान किया गया है
डॉ गुलाब चंद पटेल
अध्यक्ष गांधी नगर साहित्य सेवा संस्था गुजरात
Ati sunder waah waah khoob 👌👌✍️✍️