
सारस्वत लोज थियोंसोफिकल सोसायटी गांधी नगर के अध्यक्ष, सुप्रसिद्ध साहित्यकार और सामाजिक कार्यकर डॉ गुलाब चंद पटेल जी द्वारा अहमदाबाद रोहित लोज द्वारा गुजरात फेडरेशन के अध्यक्ष श्री हर्ष वर्धन सेठ के मार्गदर्शन में आयोजित वीरा बहन स्मृति शिविर में डॉ गुलाब चंद पटेल जी ने थियोंसोफि कल सोसायटी के लिए अपना विशिष्ट वक्तव्य दिया गया
इस कार्यक्रम में संतराम लोज नड़ी याद के अध्यक्ष श्री मनु भाई राठौड़, महा मंत्री श्री मधु बहन वाघेला और सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के अधिकारी नायब नियामक श्री के टी वाघेला जी उपस्थित थे. इन्होंने भी अपना अपना वक्तव्य दिया गया था
इस कार्यक्रम में अँग्रेजी मैं प्रार्थना हर्ष वर्धन सेठ द्वारा प्रस्तुत करने के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी
इस कार्यक्रम में रोहित लोज अहमदाबाद की अध्यक्षा सुश्री राजश्री सेठ ने आदरणीय अंतरराष्ट्रीय वक्ता श्री नरसिंह भाई ठाक रिया जी का शाल ओढ़ाकर पुष्प गुच्छ अर्पित कर के सम्मानित किया गया था
इस कार्यक्रम में शामिल सूरत के श्री धीरू भाई विरजी भाई भुवा जी ने डॉ गुलाब चंद पटेल जी को वक्तव्य अच्छा प्रस्तुत करने पर हार्दिक बधाई प्रदान किया और सराहना किया गया
इस कार्यक्रम का संचालन धवल सेठ द्वारा किया गया
अंत में आभार व्यक्त श्री धवल सेठ द्वारा किया गया
डॉ गुलाब चंद पटेल
अध्यक्ष सारस्वत लॉज गांधी नगर गुजरात
दिनाँक 25 फरवरी 2024