
देश के वीर सपूतों के साहस और बलिदान का उत्सव होता है। इस अवसर पर हम समर्पित करते हैं उनकी शौर्यगाथाओं को और उनकी अद्वितीय पराक्रम को। वीरों का बसंत हमें याद दिलाता है कि स्वतंत्रता के लिए जो लड़ा गया, उसे हमें सदैव सम्मान और स्मृति में रखना चाहिए।
जब बात आती है राष्ट्र के वीरों की,
उनकी कथाओं का सम्मान करो,
देश के लिए जो कुर्बानी दी,
उनकी महिमा को स्वीकार करो।
खड़े रहे वे शीश उच्च,
देश धर्म का पालन करते हुए,
जिस धरती को रक्षित किया,
उसी धरती को स्वर्ग बनाया।
बलिदान की राह पर चलते है
अपनी जानों को हरते है,
देश की रक्षा के लिए,
खुद को भूलकर प्यार देते हैं ।
स्वतंत्रता की महान यात्रा में,
वीरों ने अपनी जानो को कुर्बान किया
बदले में हमे स्वतंत्रता का तोहफा दिया।
वीरों की कहानी व महानता को जानो,
देश के लिए जो किया बलिदान,
उन्हें सलाम करो।
द्वारा: शरीफ़ खान रावतभाटा, वाया कोटा, राजस्थान।