
भारतीय जनता पार्टी गांधी नगर शहर में डॉ बाबा साहब अम्बेदकर प्रतिमा विधान सभा से सेक्टर 21 कमलम कार्यालय तक रैली निकाली गई थी जिस में प्रसिद्ध हिन्दी गुजराती साहित्यकार सामाजिक कार्य कर भारतीय जनता पार्टी के मीडिया संयोजक, भारत माता अभिनंदन संगठन गुजरात के अध्यक्ष, निश्शुल्क ज्ञान शाला के संचालक और शिक्षक श्री डॉ गुलाब चंद पटेल जी ने डॉ बाबा साहब अम्बेदकर की वेश भूसा मे रैली में कार में खड़े होकर सभी का सम्मान प्राप्त किया था
इस कार्यक्रम में गांधी नगर के मेयर श्री हितेष मकवाना, बीजेपी के अध्यक्ष श्री रुचिर भट्ट, डेप्युटी मेयर श्री प्रेमल सिंह गोल, स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन श्री जसवंत भाई पटेल, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र जाधव, शहर प्रमुख अमृत भाई राठौड़, महा मंत्री श्री कनु भाई देसाई, संगठन मंत्री श्री मफा भाई देसाई, एडवोकेट कांति भाई पटेल, एडवोकेट वैशाली वाघेला, धर्मिष्ठा बहन चौंहान નમસ્તે काउंसिलर श्री गौरांग व्यास, श्री भरत दीक्षित, भावना बा गोल, कार्यालय मंत्री श्री हरीश राणा, महिला प्रदेश प्रमुख अनीता बहन, और भारतीय जनता पार्टी के सभी सदस्य पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे थे
डॉ गुलाब चंद पटेल जी को डॉ बाबा साहब अम्बेदकर की वेश में देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और अभिनंदन प्रदान किया गया
आज इस कार्यक्रम में आदरणीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात सभी ने सुनी
इस कार्य क्रम में मेयर श्री ने प्रासंगिक उद्बोधन किया गया
डॉ गुलाब चंद पटेल
अध्यक्ष भारत माता अभिनंदन संगठन गुजरात