
मुजफ्फरपुर । मसान होली महोत्सव के अवसर पर हरिपुर कोनहारा घाट स्थल पर वैशाली चैम्बर ऑफ कॉमर्स, हिन्दू जागरण मंच , हरिहर क्षेत्र जनजागरण मंच द्वारा मशान होली महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में स्वर्णिम कला केंद्र की संस्थापिका डा उषा किरण श्रीवास्तव को सांस्कृतिक और समाज सेवा के लिए विनोद कुमार राय द्वारा अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मसान होली की महत्ता पर कवित्री डॉ उषा किरण श्रीवास्तव ने का की मसान होली भगवान शिव द्वारा मानव जीवन की वास्तविक लक्ष्य को प्राप्त काने का साध्य किया गया है । मानवीय जीवन में फैले नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त कर सकारात्मक ऊर्जा का समावेश करना मसान होली या चितभष्म होली है ।