हिंदी दिवस के अवसर पर जिला कला एवं सांस्कृतिक मंच

समन्वय की भाषा है हिंदी51 कविओं साहित्यकार है सम्मानितजहानाबाद । हिंदी दिवस के अवसर पर जिला कला एवं सांस्कृतिक मंच , जहानाबाद की ओर से आयोजित हिंदी दिवस सह सम्मान समारोह 2023 का उद्घाटन एवं जहानबाद जिले के 51कवि , शायर एवं साहित्यकारों को सम्मानित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री , बिहार जीतनराम मांझी ने कहा कि साहित्यकार व कवि समाज के प्रहरी है । कवि और साहित्यकार अपनी लेखनी के माध्यम से नदियों का हो रहे अतिक्रमण और वृक्षों की हो रही अंधाधुन कटाई से भविष्य में होने वाले जल संकट तथा प्रदूषण मुक्ति से आने वाली पीढ़ियों को राहत मिले । हैम लोग पेयजल की कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। इस अवसर पर मंच के आयोजक संतोष श्रीवास्तव , जिला साक्षरता समिति के पूर्व समन्वयक टी एच खां , जिला माध्यमिक शिक्षक संघ जहानबाद के अध्यक्ष वैजनाथ शर्मा , लोजपा नेत्री इंदु कश्यप पुरस्कार समारोह को संबोधित किया एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी द्वारा साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक , कवि रविशंकर शर्मा , अप्पू आर्ट्स के निदेशक अजय कुमार विश्वकर्मा , आसुकवि चितरंजन चैनपुरा , बैंक के सेवानिवृत्त पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार मिश्र , अशोक प्रियदर्शी , गौतम परासर आदि को अंगवस्त्र , कलम और डायरी देकर सम्मानित किया गया । जिला समाहरणालय जहानाबाद के सभागार में हिंदी दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा शिल्पी आनंद द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत किया एवं एडीएम सह जिलालोक शिकायत निवारण पदाधिकारी दिलीप अग्रवाल द्वारा हिंदी की विशेषता पर बल दिया गया । जिला जनसंपर्क पदाधिकारी हिंदी की उपयोगिता पर चर्चा की । इस अवसर पर अपर समाहर्ता , जहानाबाद कॉलेज के रविशंकर शर्मा , साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक , मनोज कुमार कमल , महेश कुमार मधुकर , सावित्री सुमन , नन्दनमिश्र , ने कविता एवं व्याख्यान देकर हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं मुरलीधर उच्च विद्यालय के छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुति की ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *