समावेश का प्रतीक विश्व डाक दिवस

सत्येन्द्र कुमार पाठक
’’यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन’’ के गठन हेतु बर्न, स्विटजरलैण्ड में 22 देशों ने 9 अक्टूबर 1874 ई. को संधि पर हस्ताक्षर करने के कारण विश्व डाक दिवस मनाने के लिए घोषणा हुई थी । भारत यूनीवर्सल पोस्टल यूनियन का सदस्य 01 जुलाई 1876 ई. को बना था । भारत में प्रथम बार वर्ष 1766 में डाक व्‍य‍वस्‍था की शुरूआत की गई थी । भारत में भारतीय डाक विभाग डेढ़ लाख पोस्ट ऑफिस 89.87% ग्रामीण क्षेत्रों में है । भारत में संचार विभाग की स्थापना 1 अक्तूबर, 1854 को हुई है। वारेन हेस्टिंग्स द्वारा कोलकाता में प्रथम डाकघर वर्ष 1774 को स्थापित किया था। भारत में सन 1852 में प्रथम बार चिट्ठी पर डाक टिकट लगाने की शुरुआत महारानी विक्टोरिया के चित्र वाला डाक टिकट 1 अक्टूबर सन 1854 को जारी किया गया। भारत में सबसे बड़ा डाक टिकट पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर 20 अगस्त सन 1991 को जारी किया गया था। ब्रिटेन डाक विभाग की स्थापना वर्ष 1516 को इंग्लैण्ड में स्थापित होने के बाद रॉयल मेल कहा जा अमेरिकी डाक विभाग को यूएस मेल की स्थापना वर्ष 1775 में हुई थी। फ्रांस के डाक विभाग को ला पोस्ट ए कहा जाता है । पेरिस में 1576 ई. को फ्रांस डाक विभाग की स्थापना की गई थी । डूटस्चे पोस्ट जर्मन डाक विभाग का हेड क्वार्टर बॉन है। दक्षिणी एशियाई देशों में स्थित श्रीलंका के डाक विभाग का श्रीलंका पोस्ट वर्ष 1882 में बने इस डाक विभाग कोलंबो , पाकिस्तान में स्थित डाक विभाग जिसे वर्ष 1947 में प्रारंभ किय जिसे पाकिस्तान पोस्ट है । विश्व डाक दिवस को स्विट्जरलैंड के बर्न में 1874 ईस्वी में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) की स्थापना की याद में मनाया जाता है। विश्व डाक दिवस लोगों और व्यवसायों के रोजमर्रा के जीवन में पोस्ट की भूमिका के साथ-साथ वैश्विक, सामाजिक और आर्थिक विकास में इसके योगदान के लिए जागरूकता है ।
भारत में पहला पोस्ट ऑफिस कोलकाता में 1774 में खोला गया था, भारत में स्पीड पोस्ट की शुरूवात 1986 में की गई थी। भारत में मनी आर्डर सिस्टम का प्रारंभ 1880 हुई थी । दक्षिण गंगोत्री अंटार्कटिका भारत का पहला डाकघर 1983 ई. में स्थापित है । शेरशाह सूरी द्वारा 1540 ई. में डाक प्रथा का प्रारंभ कर प्रत्येक 10 किमि पर डाक चौकी स्थापित किया गया था ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *