स्वास्थ्य जांच शिविर में 300 लोगों का स्वास्थ्य जांचा

रोहतक (न्यूज़)। आज सामाजिक संस्था विलक्षणा एक सार्थक पहल समिति तथा श्री कृष्ण कैंसर एवं आयुर्वेदिक निरोगधाम तथा सामान्य हस्पताल ने संस्था के छठे स्थापना दिवस पर गांव लाम्बा ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस जाँच शिविर में डॉ मधुलिका ने आँख के बीमारियों के मरीजों की जांच की। डॉ दिनेश ग्रेवाल ने सामान्य रोगों के मरीजों की जाँच की। डॉ नवीन श्योराण ने नाक, कान, गले के मरीजों की जांच की। डॉ एकता कटारिया ने महिला मरीजों की जाँच की। डॉ दर्शना ने मरीजों की फिजियोथेरेपी की। इस जाँच शिविर में आसपास के गाँवों 300 मरीजों के स्वास्थ्य की जाँच की गई। इस जाँच शिविर में मरीजों को दवाई भी निःशुल्क दी गयी। शिविर में 100 मरीजों की आँखों की जाँच की गई। इनमें से 35 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना गया, जिनका ऑपरेशन निःशुल्क करवाया जाएगा। इस अवसर पर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ नरेंद्र शर्मा ने विलक्षणा एक सार्थक पहल समिति का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वो भविष्य में संस्था के साथ मिलकर निःशुल्क शिविरों का आयोजन करते रहेंगे। संस्था के पदाधिकारियों ने सभी डॉ को स्मृति चिह्न भेंट करके सम्मानित किया। संस्था की अध्यक्ष डॉ सुलक्षणा ने शिविर को सफल बनाने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक कृष्ण कुमार, हॉस्पिटल के निदेशक डॉ नरेंद्र शर्मा, राहुल अहलावत, राहुल जांगड़ा, डॉ नरेश सिहाग, फूलवती देवी, रवि यादव, बीडीसी नवीन और अन्य प्रबुद्धजनों का आभार व्यक्त किया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *