हिंदी है आन हमारी हिंदी है शान हिंदी से ही है हम सब की पहचान हिंदी ही है जो सब को एकता के सूत्र में पिरोती
हिंदी से ही है मेरा देश महान।
हिंदी है आन हमारी हिंदी है शान। हिंदी न होती तो न होता मेरा प्यारा हिंदुस्तान ।
हिंदी है आन हमारी हिंदी है शान।
हिन्दी ही है जो सबके दिलों के भेद मिटाती , सब के दिलों में सुधा रस बरसाती।
रचती एक न्यारा जहान।
हिंदी है आन हमारी हिंदी है शान सरकारी कामकाज व बोलचाल में हिंदी को अपनाकर हम
बढ़ाएंगे हिंदी का मान।
हिंदी है आन हमारी हिंदी है शान हिंदी दिवस के अवसर पर प्रण ले सभी ।
अपनी भाषा को दूसरी भाषाओं से हीन न समझेंगे कभी।
हिंदी से ही है हमारे संस्कारों और संस्कृति की पहचान ।
हिंदी है आन हमारी हिंदी है शान। हिंदी से ही है हम सबकी पहचान ।गर्व करके हिंदी व हिंदुस्तान पर बढ़ाएंगे देश का मान।
हिंदी है आन हमारी हिन्दी है शान
हिन्दी से ही है हम सबकी पहचान…..
विजय कुमारी सहगल
कृष्णा कलौनी वार्ड न. – 4
घुमारवी, जिला बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश ।
Posted inpoetry
Waah waah khoob 👌👌✍️✍️🙏🙏