आज का रंग- गाइड के संग

आज का रंग- गाइड के संग

मैं…कल…को तलाशता रहा पूरा
दिन भर…और…शाम…होते होते मेरा…आज…डूब गया…!!!
बिकने के डर से ही सभी नेताओं को होटल में बन्द किया जाता है और…देखिये कितनी अजीब विडम्बना… कि जनता सोचती है, ये नेता देश को बिकने नहीं देंगे…!!!
एक नेता जी ने वृद्ध आदमी को दो हज़ार रुपये देते हुए बोले-आप दोनों ने हमें ही वोट देना है!वृद्ध बोले-ये लो अपने नोट,मुझे नोट ले कर वोट नहीं देना है,अगर देना
चाहते हो मुझे गधा ला दो…नेता जी बोले-ठीक है, पर नेता जी को बीस हज़ार से कम में गधा नहीं मिला,जब वृद्ध को ये बात बताई तो वो बोले-जब बीस हज़ार में गधा भी नहीं बिकता,हम दोनों अपने वोट दो हज़ार में क्यों बेचे…???
आज उन्नीस सेल्फी लेने के बाद उसे ये एहसास हुआ कि….मन की सुन्दरता से बड़ी कोई चीज़ नहीं होती,इसलिये उसने ये सब डिलीट कर दीं…!!!
पत्नी को कभी खाली मत समझो…क्या पता भरी बैठी हो…!!!
हर कीमत पर बिकने को जो बैठे हैं बाजारों में…भृष्टाचार वो ढूँढ रहे हैं औरों के किरदारों में…!!!
जब ये खबर पढ़ी कि वैज्ञानिकों ने चाँद पर पानी व बर्फ की खोज कर ली है तो ननकू शराबी बोल उठा- अच्छा इसका ये मतलब
है,अब हम वहाँ सिर्फ दारू और नमकीन ले कर जा सकते हैं…!!!
बांग्ला देश की जूली ने भारत के अजय से रचाई शादी…इससे पहले भारत,पाकिस्तान,नेपाल तो मैदान में आ ही चुके हैं…इन्हीं के बीच एशिया कप हो जाये…या और इंतजार कर लें…श्री लँका,अफगानिस्तान, भूटान जैसे  अन्य देशों की….!!!
इन तीनों को बिल्कुल फुर्सत नहीं है..किसान को रोटी उगाने से… गरीब को रोटी कमाने से और
हमारे देश के नेताओं को राजनीतिक रोटियाँ पकाने से…!!!
दूसरों के बारे में उतना ही बोलो…जितना खुद के बारे में सुन सको…!!!
लोग कहते हैं प्यार करना मुश्किल है और मेरी टीचर कहती थी,जो चीज़ मुश्किल से मिलती है,उसे बार बार रिपीट किया करो…!!!
जिन्दगी में पत्नी का महत्व क्या होता है… यह वही मर्द जानता है… जिसके बच्चे उसे छोड़ गये हों और पत्नी दम तोड़ गई हो…!!!
जी टी रोड पर एक ए सी ढाबे पर लिखा था-अपनी रसोई…घर के जैसा सुख…भारतीय सामाजिक,
समरसता,हमारी अमूल्य विरासत के व्यंजनों में अटूट बेजोड़ बन्धन की झलक-दूल्हा थाली-तीन सौ रुपये जीजा थाली-ढाई सौ रुपये, मेहमान थाली-दो सौ  रुपये,फूफा गाजर हलुआ-सौ रुपये…मामा गुलाब जामुन-तीस रुपये…
समधिन खीर-पचास रुपये में और साली चाट-चालीस रुपये,
समधी चाय-बीस रुपये,साथ ही भाभी कुल्फी,ननद रायता,देवर लड्डू,बाराती पकौड़ा-तीस रुपये …जेठानी केसर दूध, सलहज़ रबड़ी-वाज़िब दाम पर…!!!
हिचकियाँ आती हैं तो पानी पी लेता हूँ…अब वो वहम छोड़ दिया है… कि कोई याद करता है…!!!
 तुमने शादी से पहले क्यों नहीं बताया कि तुम्हारी रानी नाम की एक पत्नी और भी है तो पति बोला-बताया तो था कि तुम्हें रानी की तरह रखूँगा…!!!
कलयुग है ये कलयुग…..झूठे का स्वीकार और सच्चे का शिकार आसानी से होता है..!
अमृत काल में हो रहा…चीरहरण का जबरन विकास…जुमलों की पट्टी बांध…दरबारी कलम कर रही मुजरा…अपना ही विकास हो रहा…सब का विश्वास खो रहा… कुछ भी तो नहीं सुधरा…!!!
अगर झूठ बोलने से सच में कौआ काटता तो ये दुनिया जख्मियों से भरी होती!
उसने पूछा कि दुनिया का सब से बड़ा त्यौहार कौन सा है!तो मैं बोला-घरवाली…हफ्ते में ही
चार पाँच बार मनाना पड़ता है!
बेकार ही कहते हैं लोग पत्नियाँ कभी भी गलती नहीं मानतीं! मेरे वाली तो रोज़ मानती है!गलती हो गई तुमसे शादी कर के…!!!!
शादी के कुछ साल दामाद सास से-आपकी बेटी में तो हज़ार कमियाँ हैं तो सास बोली- तभी तो इसे अच्छा लड़का नहीं मिला..!
जरूरी नहीं कि चुभे कोई बात ही…बात न होना भी चुभता है बड़ा…!!!
कल मेरे ख़्वाब में एक लड़की आई,मेरे ये कहने पर पत्नी बोली-अकेली आई होगी तो मैंने पूछा-तुम्हें कैसे पता? तो वो बोली -उसका पति मेरे सपने में आया था…!!!
वो बहुत देर तक सोचता रहा… उसे शायद…सच बोलना था…!!!
तुम भी लूटो,हम भी लूटें,लूटने की आज़ादी है, सबसे ज्यादा तो वो ही लूटेगा,जिसके तन पर खादी है…!!!
एक तवायफ़ ने आत्मकथा लिखने की सोची तो…शहर के कई शरीफ खुदकुशी करने का इरादा कर बैठे…!!!
आजकल लाल टमाटर और लाल आँख… दोनों का आतंक है… दोनों से दूरी बना कर रहे…!!!

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *