ऑल इंडिया ब्लड डोनर ट्रस्ट द्वारा आज दिनांक 27 अगस्त 2023 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में देवबंद के पास स्थित गांव दुगचाडा में ट्रस्ट के 11वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संदीप चौधरी जी द्वारा की गई । रक्तदान शिविर में सभी रक्तवीरो द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया । रक्तदान शिविर 25 यूनिट पर समाप्त हुआ । ट्रस्ट के संस्थापक कवि चौधरी के अनुसार वह भविष्य में भारत के सभी छोटे-बड़े गांव शहरों जिलों और राज्यों से रक्त वीरों को एक साथ जोड़ना चाहते हैं। इसके लिए वह समय-समय पर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं, जिससे सभी एक दूसरे की मदद कर सके और रक्त की कमी को दूर किया जा सके । अंत में ट्रस्ट की ओर से संस्थापक कवि चौधरी द्वारा रक्तवीरों को धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट संस्थापक कवि चौधरी, संदीप चौधरी, सुमित शर्मा , रविन्द्र,जैकी,सचिन शर्मा , रंजीत,अंकित,अमित, प्रदीप, बिट्टू, भूपेंद्र,मांगेराम ,मनोज, बिरमपाल,रवि, गोविंद , रामसिंह,ईशवर पाल, अंकुर, संजय , सचिन आदि सदस्यों के साथ-साथ सिटी ब्लड बैंक देवबंद की टीम से संदीप चौधरी , विकास चौधरी, संदीप गोस्वामी, सुमबुल उपस्थित रहे।

Great work 👍❤️🩸