
दोस्तो आज मेरा जन्मदिन है , और यक़ीनन आप मेरी ये लेखनी पढ़ कर मुझे देंगे मुबारकबाद ।
तो मैं तहे दिल से करता हूँ आप सब का बहुत शुक्रिया , बहुत धन्यवाद ।
एक दिल की बात बताऊँ , थोड़ा उदास भी हूँ क्यूँकि आज माँ बाप बहुत आ रहें हैं याद ।
बरसों पहले वो मुझे हमेशा हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए थे , बहुत दूर , एक दूसरी दुनिया में , बस अब लबों पर उनकी लिए है फ़रियाद ।
या खुदा , उन्हें जन्नत बख़्शना , उन्हें कोई तकलीफ़ ना होने देना ।
लेकिन सच कहूँ तो उनको मिलने के लिए , दिल आज भी है बहुत तड़पता ।
लाचार है इंसान , ये क़ुदरत के क़ानून के आगे कुछ भी नहीं कर सकता ।
ख़ैर , देखो आज कुछ और भी अल्फ़ाज़ लिखने का , ये जन्मदिन का बन गया है बहाना , वैसे भी ये कविताएँ हैं मेरे लिए एक अनमोल ख़ज़ाना ।
माँ बाप तो नहीं रहे, लेकिन अब है मेरा एक बहुत बड़ा परिवार , जिस में आप सब हो शामिल ।
शुकराना है आप सब का कि आप ने मुझे इस परिवार का एक अहम हिस्सा बनाया और समझा मुझे इस क़ाबिल !
अधेड़ उम्र है अब , बस मालिक मेरे , तेरी नियामतों का हमेशा खुला रहे पिटारा , हम सब बाशिन्दों को है तेरा ही सहारा ।
हम सब की जिंदगानी रूपी कश्तियों को तूने ही दिया है किनारा ।
मेरी बीवी और बेटी ने आज बनाया है मेरे लिए एक विशेष मालपुआ , और उस परमेश्वर से मेरी लम्बी उम्र के लिए की है दुआ ।
मौला मेरे, बस मेरी है यही इलतजा , कि जब तक मैं जियूँ , मेरा परिवार रहे सलामत।
इनका सब की प्रीत , स्नेह और प्यार की मुझे बहुत हैं ज़रूरत , इनका अहसासे प्यार है मेरे लिए बेशक़ीमत ।
ईश्वर तंदुरुस्ती बख्शे , जितनी भी और ज़िंदगी जियूँ , बस सिर्फ़ एक ही मेरा मक़सद ।
काम आ सकूँ किसी के , इन्सानों के लिए कुछ कर सकूँ , और इसके लिए पार कर सकता हूँ मैं कोई भी हद !
Thanks my Lord for giving me such a beautiful and a fulfilling life , and a lovely 📷 big family , which includes you all , my great 📷 friends 📷!!
I wrote these words on 8/9, 2 days ago , the day my birthday 🥳 was, but sharing with you today, need your blessings and good 👍 wishes my dears .
निरेण सचदेवा