
पूज्य महात्मा गांधी जी के जन्म दिन अवसर पर इनके प्रेरणा दायी जीवन के प्रसंगों को याद करने के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन वास्तु निर्माण सोसाइटी गांधी नगर सेक्टर – 22 मे सुबह मे 8 बजे सामाजिक कार्य कर श्री अनिल कक्कड़ द्वारा आयोजन किया गया था.
इस कार्यक्रम में गांधी नगर गुजरात के सुप्रसिद्ध साहित्यकार और सामाजिक कार्य कर, गांधी नगर साहित्य सेवा संस्था के अंतर्गत मीडिया में महात्मा गांधी साहित्य सेवा संस्था गुजरात के अध्यक्ष श्री डॉ गुलाब चंद पटेल जी ने सबसे पहले अपने कर कमलों से महात्मा गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण किया था,
अतिथि गीता बहन पटेल और अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्राकट्य किया था
इस कार्यक्रम में सेक्शन ऑफिसर अंकित पटेल के द्वारा गांधी जी की प्रतिमा को सूत की आंटी पहनाया गया था
इस कार्यक्रम का सुंदर संचालन और आयोजन सामाजिक कार्य कर श्री अनिल के कक्कड़ द्वारा किया गया था
इस कार्यक्रम में गीता बहन पटेल द्वारा गांधी जी के जीवन के प्रेरणादायी प्रसंगों की सम्पूर्ण जानकारी दी थी
श्री महेंद्र भाई चौहान द्वारा गांधी स्मृति संस्थान के द्वारा किए गए कार्यक्रम की जानकारी दी
इस के बाद सामुहिक वैष्णव ज़न तो ते ने रे कहिये गांधी जी का प्रिय भजन का समुह गान गीता बहन पंड्या और चंदा बहन प्रिन्सिपल आई आई टी वडनगर द्वारा कराया गया
अंत में “ज़न गण मन ” का सामुहिक गान किया गया
श्री अनिल कक्कड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया गया
डॉ गुलाब चंद पटेल
अध्यक्ष महात्मा गांधी साहित्य सेवा संस्था गुजरात Mo 8849794377