
बहुत सोच विचार कर मैंने एक बात मन में ठान ली है , मैंने अपनी बीवी की हर बात अब मान ली है !
वरना घमासान रोज़ रोज़ हो रहा था ,हो रही थी विचारों की क्रांति , जिसने पूरी तरह से भंग कर दी थी घर की शान्ति ।
रोज़ रोज़ लड़ाई झगड़े , नहीं था कोई फ़ायदा , निस दिन बहस होनी लगी थी बहुत ज़्यादा ।
फिर हम दोनो ने एक दिन बैठ कर किया ये फ़ैसला , कि घर और personal life में उसकी चलेगी , लेकिन International level पर मेरी चलेगी , इससे मिला बहुत हौंसला !
घर का ख़र्च , बच्चों की ज़िम्मेदारी , shopping etc है उसके ज़िम्मे , मैं नहीं करता दख़ल अंदाजी ।
लेकिन International मामलों को सुलझाने में मैंने मार ली है बाज़ी ।
तो ऐसा नहीं है कि कम हो गया है मेरा रूतबा , मेरा वजूद या मेरी अहमियत ।
मेरे दस्तखत की तो फिर भी पड़ेगी ज़रूरत जब वो लिखेगी वसीयत ।
मैं अब काफ़ी व्यस्त रहता हूँ , कई तरह के international फ़ैसलों के लिए कैसा होगा हमारी कायनात पर pollution , और क्या है इसका solution ?
Howdy Modijee की सभा का क्या फ़ायदा हुआ भारत को , इन सब बातों का फ़ैसला अब मेरे आधीन है , कौन सा नया reactor अब बना रहा चीन है ?
Weather की report को भी बहुत बारीकी से करता हूँ analyze , अब लगता है कि ज़िंदगी में है सब जायज़ ।
कम से कम रोज़ के वाद विवाद से तो मिली है नजात , सुखमय कट रहें हैं अब दिन और रात ।
बीवी भी ख़ुश है , अब international मामलों में वो नहीं कर सकती कोई भी दख़ल अब सिर्फ़ मैं ही फ़ैसला करता हूँ कि कौन सा देश अब होगा परमाणु परीक्षण में सफल ?
हँसने की बात नहीं है , मेरी responsibility अब बहुत बढ़ गयी है , विश्व के कई मामलों को मैं मन में ही सुलझाता हूँ , और ऐसा कर बहुत आनन्द मैं पाता हूँ ।
तो मेरे मेहरबानो आपको यही है मेरी नसीहत , छोटे मोटे फ़ैसले आप अपनी बीवी को करने दो ,आप international मसलों के बारे में सोचो , ऐसी बना लो अपनी शख़्सियत ।
मतलब तो एक सीधा सादा जीवन व्यतीत करने से है , उसका है ये एक सरल हल , यक़ीन मानो ऐसा कर ख़ुशहाल हो जाएँगे आपके आज और कल !
नादान है मेरी बीवी , ये भी नहीं समझती कि अब मैं पहुँच गया हूँ किस शिखर पर !
अब एक तरह से मेरा राज हो गया है विश्व भर पर !
Friends follow this simple advice and lead a tension free life and of course keep smiling always !!
लेखक निरेन कुमार सचदेवा।