अनाड़ी-“हलधर”

अनाड़ी ने कभी जानी नहीं सीरत मुहब्बत की ।
कबाड़ी क्या लगाएगा सही कीमत इमारत की ।

हमारे पास भी जख्मों भरा पूरा पिटारा है ,
हमें फुर्सत नहीं मिलती अभी उनसे शिकायत की ।

हमारी नाव में उल्फत भरा सामान अब भी है ,
मगर पतवार को खाई मुई दीमक सियासत की ।

डरी सहमी सी कलियां हैं चमन में देख लो आ के ,
भरें बाजार नजरें झेलती है वो शरारत की ।

अजब इंसाफ है मगरूर को मशहूर कहने का ,
नहीं तहज़ीब है जिसमें जमाने से रवायत की ।

गवाही दे रही हैं सरहदें उस रात काली की ,
फिरंगी खींच कर भागे जहां पर लीक नफरत की ।

बज़ुर्गों का कहा अब कौन सुनता है यहां यारो ,
नहीं “हलधर”यहां कीमत विचारों की हिदायत की ।

हलधर

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *