शीर्षक——April fool ज़रूर बनायें कवि———”निरेन कुमार सचदेवा।”

पहली April को दोस्तो यारो , April Fool ज़रूर बनायें , क्यूँकि ख़ुशनुमा ख़ुशहाल ज़िंदगी के लिए हँसना हँसाना ज़रूरी है , मुस्कुराना ज़रूरी है ।
लेकिन ये मत भूलो कि हमारी कायनात हो रही है बहुत warm , क्यूँ ना इस April Fool के दिन हम अपने Earth को कर दें कुछ Cool ?


तो वादा करो कि इस बार April Fool के दिन , आप एक नया पेड़ लगाएँगे , और ऐसा कर अपना दिया हुआ वादा निभाएँगे !
Earth का ज़्यादा warm हो जाना ये एक भयंकर अंजाम का अंदेशा है , तो देखो पिता परमेश्वर ने भी आज हम सब इंसानों को ये संदेशा भेजा है ।


ईश्वर कह रहें हैं कि कम करो गर्माहट ,धरती पर भी , स्वभाव में भी , लबों पर लाओ प्रेम , प्रीत और स्नेह की आहट ।
इस कायनात के ज़्यादा warm होने के हो सकते हैं बहुत बुरे परिणाम , तो इस से बचने के लिए क्यूँ ना इस पल से हम शुरू करें कुछ नेक काम ।


पेड़ पौधे लगाते हैं ,चारों तरफ़ हरियाली ही हरियाली कर , इस दुनिया को अत्यधिक ख़ूबसूरत बनाते हैं !
अगर ऐसे ही ये Earth warm होता रहा तो प्रलय आ सकती है , बाढ़ आ सकती है , आ सकता है ज़लज़ला , आ सकते हैं तूफ़ान , तो अभी भी वक़्त है , गम्भीरता से सोच इंसान ।


अगर पेड़ पौधे लगाओगे , तो मौसम भी फिर यक़ीनन सुहाना होगा , लम्बी ज़िंदगी जीने का एक और बहाना होगा ।
दोस्तो , मेहेरबानो , क्या आप हो मेरे विचारों से सहमत , चलो दो अपना मत ।


ये क्या , शत प्रतिशत मत दिया आपने , शुक्रिया यारो , मैं बहुत ख़ुश हुँ , ख़ुश हुआ मेरा मन , हमेशा ख़ुशियों से भरपूर रहे आप सब का जीवन !
कवि———निरेन कुमार सचदेवा।


Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *