
भारतीय नववर्ष शुभ मंगलमय हो……
नई पहल से शुभारंभ हो ,
कठिन जिंदगी सरल सहज हो ,
भारतीय नववर्ष शुभ मंगलमय हो…..
अनसुलझी जो रह गई बातें ,
नववर्ष में उनका भी हल हो ,
सिन्दूरी भोर लिए आए नव वर्ष ,
सबके लिए सुनहरा पल हो ,
भारतीय नववर्ष शुभ मंगलमय हो…..
नई सुबह की नई धूप में ,
नई आशाओं की नई किरण हो ,
भूले सारी कड़वी यादें ,
हर ओर प्रेम सौहार्द्र की जय हो,
भारतीय नववर्ष शुभ मंगलमय हो……
स्नेहिल सूरज बांटे नई-नई सौगातें ,
हवाएँ भी मीठे गीत गुनगुनाते ,
चहूँ ओर खुशियों की बहार हो,
भारत का भविष्य स्वर्णिम – सुखद हो
भारतीय नववर्ष शुभ मंगलमय हो……,
स्वरचित
प्रणीता प्रभात
फरीदाबाद , हरियाणा