
मतदान
चलो चलें निशान लगायें
हो क्रांति मतदान की
जोश रगों में भरते जाऐं
चलो चलें निशान लगायें ।
कठिन चुनौती है भाई
प्रलोभन भरे बाजारों में
एक-एक मत है कितना भारी
कीमत स्वयं पहचान लो ।
कंकड़ कंकड़ शंकर करें
मत का बीज अंकुरित हो
जनमानस के जीवन में
लोकतंत्र के महापर्व को
विश्व पटल पर अमर करें
चलो चलकर मतदान करें ।।
संगीता मिश्रा