खुशियां मनाने का मौका आया
मिलकर गायें हम मंगल गान
दुनिया हुई है आज अचंभित
चांद पर पहुंचा हमारा हिन्दुस्तान।
हर क्षेत्र में आगे बढें हम
ये इच्छा हमने मन में पाली
शांति दूत हम कहलाते हैं
रुतबा रखते प्रभावशाली
चंद्रयान की सफलता से
बढ़ गयी है देश की शान
दुनिया हुई है आज अचंभित
चांद पर पहुंचा हमारा हिन्दुस्तान ।
गौरवशाली क्षण है आया
इसरो को बहुत बधाई है
कठीन परिश्रम था वैज्ञानिकों का
तभी तो ये शुभ घड़ी आई है
भारत की अब शान बढ़ेगी
मिलेगी देश को नई पहचान
दुनिया हुई है आज अचंभित
चांद पर पहुंचा हमारा हिन्दुस्तान।
पुरूषोत्तम शाकद्वीपी, उदयपुर, राजस्थान