दिल ख़ामोश है मगर होंठ हँसा करते हैं

दिल ख़ामोश है मगर होंठ हँसा करते हैं

दिल ख़ामोश है मगर होंठ हँसा करते हैं , बस्ती वीरान है मगर लोग बसा करते हैं ।
नशा मयक़दों में अब कहाँ है यारो लोग अब मय का नहीं “मैं” का नशा करते हैं ।
यक़ीन मानो डर लगता है इन बस्तियों से ,इन बस्तियों को देख शैतान हँसा करते हैं ।
कश्मकश ये है कि मयकदा जाने वाले लोग या “मैं “ का नशा करने वाले लोग , कौन ज़्यादा ख़तरनाक है , दोनो ही शरीफ़ होने का दम भरते हैं ।
यह बस्तियों की वीरानगी , होगी कोई मजबूरी , लेकिन इसके बावजूद इन बस्तियों में बसना भी है ज़रूरी ।
मयकदा जाना या “मैं “ को अपनाना , दोनो ही हैं नागवारा , लेकिन “मैं” को अपनाने वाला है ज़्यादा आवारा ।
एक शराबी का नशा कुछ देर बाद उतर जाएगा , फिर वो शायद एक आम आदमी बन पाएगा ।
लेकिन जो “मैं “ के नशे में चूर है , उसका नशा तो बिन पिए ही बढ़ता जाएगा ,और एक ना एक दिन वो हैवानियत फैलाएगा ।
मयकदा जाने वाला व्यक्ति ज़रूर लड़खड़ाएगा , लेकिन कुछ देर बाद संभल जाएगा , लेकिन ये “मैं “ कहने वाला बाशिंदा लड़खड़ाता ही रहेगा , और यक़ीनन एक ना एक दिन बहुत पछताएगा ।
ओ मूर्ख इंसान , तू इंसान है या कोई बकरी , जो “मैं “ “मैं “ किए जा रहा है, , क्या कुछ अहसास है तुझ को कि ऐसा कर तू बहुत कुछ गँवा रहा है ।
इस “मैं” ने , इस अहम ने कर दिया है सत्यानाश , अगर ऐसा ही रहा तो निश्चित है विनाश , घोर विनाश ।
मेहेरबानो , क़दरदानो , “मैं “ “मैं “ करना छोड़ दो , छोड़ दो ये बकरी की तरह मिमिआना , सब कुछ यहीं रह जाएगा , एक दिन सब को है पाँच तत्वों में विलीन हो जाना।
अभी भी वक़्त है संभल जा , नीचे उतर आ आसमान से , सीख ले तू धरती पर चलना , अगर बात ज़्यादा बढ़ गयी तो फिर मुश्किल हो जाएगा तेरा सम्भलना ।
“मैं “ “मैं “ करता रहेगा तो तेरे अपने भी हो जाएँगे तुझ से दूर ,और बहुत दिन तक ये अहम नहीं टिकेगा , सिर्फ़ कुछ और दिन ,फिर तू मुँह के बल गिरेगा और तेरा अहंकार हो जाएगा चूर चूर।
सिकंदर भी ख़ाली हाथ गया था , तो तेरी क्या है औक़ात , अनेकों राजा और सुल्तान भी ख़ाक हो गए , तो तेरी क्या है जात ।
तू “मैं “ “मैं” करता रहा तो ऐसा ना हो कि तुझे शमशान भूमि ले जाने के लिए चार लोग भी ना हो तैय्यार , अभी भी वक़्त है बदल ले अपना व्यवहार ।
इस अहम शब्द से तू “अ “ को हटा दे , याद रख सिर्फ़ हम , हम यानि तू और तेरे साथी लोग , फिर देख ज़िंदगी में कितना बदलाव आएगा , सब सँवर जाएगा , तू जो है इतना बिखरा बिखरा , तू भी निखर जाएगा !!

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *