सभी रिश्तों में सबसे खास है दोस्ती,
प्रेम, विश्वास से जुड़ा त्याग है दोस्ती।
जीवन के हर धूप-छाँव में जो साथ है,
कृष्ण सुदामा सा सुंदर एहसास है दोस्ती।
साथ निभाने को हाथ में हाथ रखता है,
मेरे हर गम को बिन बोले बाँट लेता है।
सच्चा दोस्त साथ देता मुश्किल राहों में,
भरी विपत्ति में भी दोस्त मिशाल होता है।
मिटाए दर्द ऐसे जैसे हो वो कोई दवा,
अंदाज उसकी है सबसे जूदा जूदा।
खुला रखता हमेशा अपना दिल का द्वार,
पग पग पर रखता है वो मेरा ख्याल।
खुशियों का फूल खिलाए जीवन में हरदम,
मजबूत इरादों से आगे बढ़कर आए हरदम।
अँधियारी पथ पर हमेशा रौशनी वो दिखलाए,
मित्रता क्या होती है ये समझाए हमें हरदम।
**********
ममता झा
डालटेनगंज