एक रोटी का ग्रास पेट तक
पहुंचाने के लिए ईश्वर ने
कितना अच्छा प्रबन्ध किया है
यदि ग्रास अधिक गर्म है तो
हाथ बता देता है
यदि कठोर है तो
“दांत ” बता देते हैं
यदि कड़वा , मीठा, खट्टा है तो
” जीभ” बता देती है
यदि बासी है या बदबू आती है तो
” नाक ” बता देती है
अब खाना मेहनत का है
या मुफ्त/फ्री का है
या बेईमानी का है
इसका निर्णय आपको करना है

hindi diwas concept tree with open book vector