जो कंधे पर हाथ रखे और दिल हल्का हो जाए , उसे कहते हैं friend . “कवि——निरेन कुमार सचदेवा।”

शीर्षक——-मुझे अपने दोस्त बहुत अज़ीज़ हैं———

जो कंधे पर हाथ रखे और दिल हल्का हो जाए , उसे कहते हैं friend .
जो कंधे पर हाथ रखे और जेब हल्की हो जाए , उसे कहते हैं girl friend.
जो कंधे पर हाथ रखे और सब मुसीबतें हल्की हो जायें , उसे कहते हैं परम पिता परमेश्वर , यानी God , the Almighty, जो है सब का friend !
जो कंधे पर हाथ रखे और जेब हल्की हो जाए , और जो सातों वचन भी निभाए , उसे कहते हैं पत्नी , आपकी असली साथी और friend .
जो कंधे पर हाथ रखे और मुश्किल वक़्त में काम आए , उसे कहते हैं साथ निभाने वाला friend .
जो आपके कंधे पर हाथ रखे और आपको हमेशा सही मार्ग का चयन कराए, वो है आपका ज़मीर , सदियों सदियों तक जो रहेगा आपका friend .
जो कंधे पर हाथ रखे , और फिर आपको उठा कर प्रेम से गोदी में बिठा ले , वो है आपकी पूजनीय माँ , आपकी आजीवन friend .
जो कंधे पर हाथ रखे , और फिर आपका हाथ थाम , आपका lunch box भी ले कर, स्कूल bag भी लेकर आपको रोज़ स्कूल छोड़ने जाए , वो है आपके अद्भुत पिता जी, आपके विश्वसनिए friend .
जो कंधे पर हाथ रखे और फिर दूसरे हाथ से आपकी कलाई में राखी बाँधे , वो है आपकी बहन , जो बचपन से ही बन जाती है आपकी friend .
जो कंधे पर हाथ राख आपको आश्वासन दे, लेकिन homework ना करने पर डाँट भी लगाए , वो है आपकी teacher , आपकी जानकार friend.
और जो कंधे पर हाथ रख कर, आपको अपनी शायरी और लेखनी सुनने पर मजबूर करे , वो है आपका PLG का सदस्य , आपका शायर friend !!
कवि——निरेन कुमार सचदेवा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *