कौन रहा है तुम बिन प्यारा।__ “बृजेश आनन्द राय”

कौन रहा है तुम बिन प्यारा।
संग, सखा और हृदय दुलारा।।
एक तुम्हीं हो मधुऋतु-जाई।
फूल सरीखी सुखद सुहाई।।

रूप सलोना मधुरिम भाए।
याद तुम्हारी बहुत सताए।।
भूल किया जो हृदय लगाया।
रीति यहाँ की समझ न पाया।।

मीत सुनो! ये वचन हमारा।
जीवन क्या, ये तन-मन हारा।।
मैं सब खोया, सपन-सुहाने।
है बहु पीड़ा, तपन-पुराने’।।

खोट रहा जो ‘मनस-छिपाए’।
आज वही तो दरश दिखाए।।
रात-दिनों को असहज पाया।
बात रही क्या, परख न पाया।।
——————————————————🖍️
बृजेश आनन्द राय, जौनपुर, उत्तर प्रदेश 6394806779

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *